Next Story
Newszop

Gehlot का भजनलाल सरकार पर निशाना, कहा-भाजपा के लोग दावा करते थे कि डबल इंजन सरकार...

Send Push

जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलाेत ने आरयूएचएस को आरआईएमएस बनाने को लेकर प्रदेश की भाजना सरकार पर निशाना साधा है। गहलोत ने इस संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से बड़ी बात कही है। उन्होंने इस संबंध में मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार ने जयपुर में एम्स की तर्ज पर आरआईएमएस अस्पताल बनाने का फैसला लिया परन्तु इस घोषणा के तहत कोई नया संस्थान बनाने की बजाय पहले से बनी आरयूएचएस और स्टेट कैंसर इंस्टिट्यूट का ही अधिग्रहण किया जाएगा। इससे पहले से स्थापित दो संस्थानों की व्यवस्था बिगड़ेगी एवं इसका प्रतिकूल असर डॉक्टरों एवं मरीजों पर पड़ रहा है।

अशोक गहलोत ने कहा कि आरयूएचएस पहले से एक स्वायत्त विश्वविद्यालय है जिसका कोविड के दौरान बेहतरीन उपचार के लिए पूरी दुनिया में नाम प्रचारित हुआ। आरयूएचएस को आरआईएमएस बनाने से यहां के मेडिकल सीटें भी खत्म हो जाएंगी। एक पुराने संस्थान को खत्म करने की बजाय भाजपा सरकार को एक नए संस्थान आरआईएमएस का निर्माण करना चाहिए था। अगर आरआईएमएस के रूप में एक नए संस्थान का निर्माण होता तो जनता को अधिक लाभ मिलता एवं भजनलाल सरकार के लिए भी एक नई उपलब्धि दर्ज होती।

पहले से बने संस्थानों का नाम बदलना उचित परंपरा नहीं है

पूर्व सीएम गहलोत ने इस संबंध में आगे कहा कि भाजपा के लोग दावा करते थे कि डबल इंजन सरकार बनने के बाद राज्य को केन्द्र से मिलने वाले फंड की कोई कमी नहीं रहेगी। ऐसे में राज्य के पास अगर फंड नहीं है तो आरआईएमएस के लिए विशेष ग्रांट लाकर एक नए संस्थान का निर्माण करें। पहले से बने संस्थानों का नाम बदलना उचित परंपरा नहीं है।

PC:rajasthanndtv
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

Loving Newspoint? Download the app now