इंटरनेट डेस्क। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अल्टीमेटम के बाद हमास ने बड़ा कदम उठाने का निर्णय लिया है। इससे पिछले दो साल से चल रहे इजरायल-हमास युद्ध के खत्म होने के संकेत मिल रहे हैं। खबरों के अनुसार, हमास ने अब ट्रंप की गाजा पट्टी में युद्ध समाप्त करने की योजना को कुछ शर्तों के साथ मान लिया है। हमास की ओर से लगभग सभी बड़ी शर्तों पर अपनी स्वीकृति दे दी गई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की इस योजना में सत्ता छोड़ना और सभी शेष बंधकों को रिहा करना शामिल है।
हमास की इस स्वीकृति के बाद ट्रंप ने इजरायल को तुरंत गाजा में हमले बंद करने को बोल दिया है। ट्रंप ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि हमास द्वारा अभी जारी किए गए बयान के आधार पर मेरा मानना है कि वे स्थायी शांति के लिए तैयार हैं। इज़राइल को गाज़ा पर बमबारी तुरंत रोकनी चाहिए, जिससे हम बंधकों को सुरक्षित और जल्दी से बाहर निकाल सकें। आपको बता दें कि इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने अल्टीमेटम दे दिया था कि हमास को रविवार शाम तक इस समझौते पर सहमत होना होगा, नहीं तो कड़ा एक्शन लिया जाएगा।
गाजा को झेलना पड़ा है बड़ा कहर
अगर सब कुछ सही रहता है तो जल्द ही इजरायल-हमास युद्ध समाप्त हो जाएगा। पिछले दो साल से चल रहे इस युद्ध के कारण बड़ी संख्या में लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। सबसे ज्यादा कहर गाजा के लोगों को झेलना पड़ा है। यहां पर बड़ी मात्रा में जनहानि हुई है।
PC:aljazeera
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
Government Jobs: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की इस भर्ती के लिए अब 15 अक्टूबर तक किया जा सकता है आवेदन
Face Care Tips- चेहरे को बेदाग और ग्लोइंग बनाता हैं नारियल पानी, ऐसे करें इस्तेमाल
रोहित शर्मा से क्यों छीनी गई वनडे टीम की कप्तानी? अजित आगरकर ने दिया अटपटा सा जवाब
Blue Dots on Body- क्या शरीर पर दिखाई देने लगे नीले निशान, तो इस विटामिन की हो गई हैं कमी
Dark Circles- आंखों के नीचे पड़े काले घेरों को ऐसे करें कम, आइए जानें इनका घरेलू उपाय