इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में इस सीजन में जमकर बारिश हुई है। इसके कारण लोगों को कई प्रकार की परेशानियों का भी सामना करना पड़ा है। वहीं प्रदेश में जनहानि भी हुई है। पानी के जमाव और भारी बारिश की वजह से स्कूलों तक को बंद करना पड़ा है। जल्द ही प्रदेश में लोगों को बारिश से राहत मिलने के संकेत हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में जारी भारी बारिश की गतिविधियों से अब कुछ कमी आने और लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक, आज से प्रदेश में भारी बारिश की गतिविधियों से राहत मिलने की पूरी संभावना है। विभाग के मुताबिक, पूर्वी राजस्थान के कोटा, भरतपुर, जयपुर, अजमेर, उदयपुर संभाग के अधिकांश भागों में आगामी एक सप्ताह बारिश की गतिविधियों में गिरावट आने की पूरी संभावना है। केवल छुटपुट स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश भागों में भी आगामी दिनों में बारिश की गतिविधियों में तेजी से गिरावट आने की संभावना है।कल से अधिकांश भागों में आगामी एक सप्ताह मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावन है। आज बाड़मेर, जैसलमेर व आसपास के जिलों में कहीं-कहीं हल्की व मध्यम बारिश हो सकती है।
24 घंटे के दौरान प्रदेश के सिरोही जिले में हुई भारी बारिश
खबरों के अनुसार, सुबह तक के 24 घंटे के दौरान प्रदेश के सिरोही जिले में भारी और राज्य के पश्चिमी भाग में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश देखने को मिली है। सर्वाधिक बारिश माउंट आबू (सिरोही) में 65.0 मिलीमीटर रिकॉर्द हुई है। बारिश के कारण लाोगों को गमी से राहत मिली है।
PC:news18
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
भ्रष्ट सरकार के ईमानदार मुख्यमंत्री हैं नीतीश कुमार: प्रशांत किशोर
विपक्ष को रोने की पुरानी आदत, उनके सभी आरोप बेबुनियाद : अनिल विज
8वां वेतन आयोग: दिवाली 2025 तक बनेगा पैनल, सैलरी में कितनी बढ़ोतरी?
Kuldeep Yadav का जादू, एक ओवर में तीन विकेट लेकर हिलाई यूएई की बैटिंग; देखिए VIDEO
IND vs UAE: टीम इंडिया ने एशिया कप में किया धमाकेदार आगाज़, UAE को 9 विकेट से हराया