इंटरनेट डेस्क। राजधानी जयपुर सहित राजस्थान के बहुत से जिलों में मौसम में बदलाव आया है। जयपुर में बुधवार शाम और रात को झमाझम बारिश हुई। वहीं बारां, चित्तौडग़ढ़, प्रतापगढ़, सिरोही, कोटा, जालोर और झालावाड़ सहित कई जिलों में अच्छी बारिश हुई। बारिश के कारण बांसवाड़ा के माही डैम के चार गेट खोले गए। बारिश के कारण लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली है।
मौसम विभाग की ओर से आज प्रदेश के 28 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में 23 अगस्त से राज्य में बारिश की गतिविधियों में इजाफा होगा। विभाग के मुताबिक, अगले 2-3 दिन दक्षिणी प्रदेश के उदयपुर, जोधपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ मध्यम से कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।
वहीं कोटा, अजमेर, जयपुर, भरतपुर व बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की-मध्यम बारिश होने का अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है। अगस्त के आखिरी सप्ताह में बंगाल की खाड़ी में मानसूनी तंत्र बनने के कारण प्रदेश में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है।
सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाडमेर में 40.1 डिग्री सेल्सियस हुआ रिकॉर्ड
मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाडमेर में 40.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सिरोही में 21.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। वहीं राजधाीनी जयपुर में 34.4 डिग्री, सीकर में 34.0 डिग्री, कोटा में 32.8 डिग्री, चित्तौडग़ढ़ में 34.8 डिग्री, जैसलमेर में 39.8 डिग्री, जोधपुर में 37.6 डिग्री, बीकानेर में 39,1 डिग्री, चूरू में 37.3 डिग्री, श्री गंगानगर में 37.3 डिग्री, नागौर में 35.9 डिग्री, डूंगरपुर में 32.3 में डिग्री और जालौर में 36.3 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान मौसम विभाग की ओर से रिकॉर्ड किया गया है।
PC:rajasthan.ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
पत्ती तोड़ने या पानी ना मिलने पर दर्द से चीखते हैंˈˈ पौधे इन जानवरों को सुनाई देती हैं आवाज़
काशीपुर स्कूल गोलीकांड: छात्र लंच बॉक्स में छिपाकर लाया तमंचा, फिर टीचर के मार दी गोली
इंडिया 'ए' के लिए खेल सकते हैं रोहित शर्मा, सामने आया बड़ा अपडेट
Shreyas Iyer : श्रेयस अय्यर होंगे टीम इंडिया के कप्तान? BCCI का नया प्लान, वर्ल्ड कप से पहले होगा ऐलान
IBPS Clerk 2025: 10277 पदों पर बैंक क्लर्क भर्ती के लिए आज अंतिम अवसर, यहां जाने अप्लाई प्रोसेस से लेकर शुल्क तक सबकुछ