इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष और हरियाणा प्रदेश प्रभारी सतीश पूनिया ने बाड़मेर में पूर्व विधायक मेवाराम जैन की कांग्रेस में वापसी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह उनका आंतरिक मसला है, लेकिन इतना जरूर कहा जा सकता है कि कांग्रेस में आपसी फूट है, जो अब खुलकर सामने आ रही है। इसके साथ ही उन्होंने अशोक गहलोत पर भी निशना साधा।
खबरों की माने तो उन्होंने मानेसर मामले में क्लीन चिट मिलने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी, पूनिया ने कहा कि गहलोत बेहद चतुर हैं और वे इस मुद्दे को किसी भी तरह खत्म नहीं होने देना चाहते, उनका कहना था कि कांग्रेस की अंदरूनी राजनीति में इस मुद्दे का बड़ा प्रभाव है और गहलोत पर्दे के पीछे इसको लेकर खेल रहे हैं।
बता दें कि सतीश पूनिया यहां एक कार्यक्रम में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित करने पहुंचे थे। इसके साथ ही उन्होंने बाड़मेर जिला अस्पताल में पौधारोपण भी किया।
pc- navbharat