इंटरनेट डेस्क। उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाओं का प्रभाव राजस्थान में भी देखने को मिल रहा है। इसी के प्रभाव से प्रदेश के अलवर, नागौर, सिरोही, सीकर, करौली, दौसा, लूणकरणसर, में पारा सिंगल डिजिट में पहुंच चुका है।
प्रदेश में आगामी समय में कड़ाके की ठंड पड़ेगी। इस बात के संकेत मौसम विभाग ने भी दे दिए हैं। रविवार को राज्य के सभी जिलों का मौसम शुष्क रहा। सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 33.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सीकर के फतेहपुर में 7.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है।
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में आगामी एक सप्ताह तक मौसम शुष्क रह सकता है। आगामी 24 घंटों में जयपुर और अजमेर संभागों में कुछ स्थानों पर शीत लहर चलने की आशंका है। प्रदेश में कल तक तेज सर्दी बनी रहेगी। रात का तापमान पांच से छह डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है। कल के बाद नए चक्रवात के बनने से मौसम में बदलाव की संभावना है।
जयपुर में 13.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान हुआ रिकॉर्ड
मौसम विभाग की ओर से रविवार को राजधानी जयपुर में 13.8 डिग्री, पिलानी में 10.2 डिग्री, सीकर में 7.5 डिग्री, कोटा में 15.0 डिग्री, अजमेर में 10.4 डिग्री, भीलवाड़ा में 11.6, अलवर में 9.0 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 11.4 डिग्री, बाड़मेर में 17.1 डिग्री, चूरू में 9.7 डिग्री और श्री गंगानगर में 12.1 डिग्री, नागौर में 8.0 डिग्री, जालौर में 11.2 डिग्री, सिरोही में 8.8 डिग्री, जैसलमेर में 14.7 डिग्री, जोधपुर में 12.2 डिग्री, बीकानेर में 14.6 डिग्री, करोली में 9.5 डिग्री और दौसा में 8.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड की गया है।
PC:navbharattimes
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like

उत्तर प्रदेश बनेगा 2027 में प्रयोगशाला, 2029 तय करेगा वैश्विक नेतृत्व की दिशा

Bihar election 2025 result date: वोटों की गिनती के बारे में वो सभी जरूरी बातें जो आपको जानना जरुरी है

संघ शताब्दी वर्ष : झाड़ग्राम विशिष्ट नागरिक सम्मेलन में राष्ट्र निर्माण का संकल्प

यूपी : हापुड़ पुलिस को बड़ी सफलता, एनकाउंटर में 50,000 रुपए का इनामी अपराधी ढेर

दिल्ली से थार चोरी कर बिहार में बेचीं, पुलिस ने मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार





