इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में जल्द ही गरीब लोगों का खुद के मकान का सपना पूरा होगा। प्रदेश की भजनलाल सरकार ने इस संबंध में बड़ा कदम उठा लिया है। पीएम नरेन्द्र मोदी के सबको पक्का मकान उपलब्ध कराने के विजन को साकार करने की दिशा में सीएम भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार गंभीरता से कार्य कर रही है।
इसी के तहत प्रदेश की भजनलाल सरकार ने 9 हजार 763 नये आवासों को केंद्र सरकार से स्वीकृति के लिए मंजूरी प्रदान की है। इससे प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के अंतर्गत राजस्थान को बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है।
मुख्य सचिव सुधांश पंत की अध्यक्षता में शुक्रवार को सम्पन्न हुई राज्य स्तरीय सैंक्शनिंग एवं मॉनिटरिंग कमेटी (एसएलएसएमसी) की बैठक में गरीबों के हित में ये निर्णय लिया गया है। इन आवासों के लिए प्रत्येक पात्र लाभार्थी को कुल 2.50 लाख रुपए का अनुदान मिलेगा, जिसमें 1.50 लाख रुपए केन्द्र सरकार और एक लाख रुपए राज्य सरकार की ओर से प्रदान किया जाएगा। इस निर्णय से कुल 244.07 करोड़ रुपए की सब्सिडी पात्र परिवारों को उपलब्ध होगी।
सीएसएमसी की बैठक में प्रदान की जाएगी अंतिम स्वीकृति
इन आवासों की अंतिम स्वीकृति केन्द्र सरकार की 17 सितम्बर 2025 को आयोजित होने वाली सीएसएमसी की बैठक में प्रदान की जाएगी। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवारों को पक्के मकान उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। इस दिशा में किए जा रहे प्रयास न केवल शहरी गरीबों के जीवन स्तर में सुधार लाएंगे बल्कि उन्हें गरिमामय जीवन जीने का अवसर भी प्रदान करेंगे।
PC:dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
मजेदार जोक्स: सुनो जी, मैं सुंदर लग रही हूँ ना?
नितिन गडकरी का चौंकाने वाला बयान: मैं दलाल नहीं, दिमाग से हर महीने 200 करोड़ कमाता हूँ!
मजेदार जोक्स: पापा, शादी किसे कहते हैं?
शुभमन गिल की चोट पर अपडेट: एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मैच की तैयारी
बुरी नजर से बचने के उपाय: पहचानें लक्षण और करें समाधान