इंटरेनट डेस्क। राजस्थान विधानसभा के मानसून सत्र के आखिरी दिन आज ज़बरन धर्मांतरण को रोकने के लिए पारित बिल पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बड़ा बयान दिया है।
इस बिल को लेकर सीएम ने कांग्रेस पर आरोप लगाया है। सीएम भजनलाल ने संबंध में कहा कि विधानसभा में बिल पेश होने से पहले ही उन्हें यह अंदेशा था कि कांग्रेस इस बिल को रोकने के लिए हर संभव कोशिश करेगी। उन्होंने इस दौरान कांग्रेस पर बरसों से धर्मांतरण को बढ़ावा देने और सत्ता में बने रहने के लिए राजनीतिक तुष्टिकरण का खेल खेलने का आरोप लगाया है।
भजनलाल ने बिल को लेकर कहा कि आदिवासी बेल्ट और मेवात में लंबे समय से धर्मांतरण का काम चल रहा था, लेकिन, अब इस पर पूरी तरह रोक लग जाएगी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इस दौरान एक चेतावनी भी दे डाली है। उन्होंने बोल दिया कि जो लोग इस रैकेट में शामिल हैं वे सुधर जाएं, अन्यथा उन्हें जेल की सलाखों के पीछे जाना पड़ेगा।
उन्होंने इस दौराप बोल दिया कि वह हिंदू धर्म पर किसी भी तरह की आंच नहीं आने देंगे। आपको बता दें कि इस बिल में कड़े प्रावधान किए गए हैं। इसमें दोषियों को आजीवन कारावास, एक करोड़ रुपए तक का जुर्माना और बुलडोज़र एक्शन जैसे प्रावधान इस बिल में किए गए हैं।
PC: punjabkesari
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
पाकिस्तान में बच्चे भी अपनी क्रिकेट टीम खिलाड़ियों के नाम नहीं जानते: निखिल चोपड़ा
गौरव गोगोई ने पीएम मोदी के मणिपुर दौरे को बताया दुर्भाग्यपूर्ण
हांगकांग ओपन : फाइनल में लक्ष्य सेन की हार, चीन के ली शिफेंग रहे विजेता
असम में लगे भूकंप के तेज झटके, मुख्यमंत्री बोले- नहीं हुआ जानमाल का नुकसान
दर्दनाक हादसा: खेल-खेल में मौत, कुएं में नहा रही सहेली डूबने लगी तो दूसरी बचाने उतरी थी, दोनों की गई जान