Next Story
Newszop

Rajasthan : पढ़ाई के लिए पाकिस्तान से आई नाबालिग बच्ची के साथ टीचर ने की गलत हरकत, केस दर्ज...

Send Push

इंटरनेट डेस्क। भारत और पाकिस्तान के बीच भले ही कितना भी तनाव की स्थिति बनी रहे लेकिन मानवता का रिश्ता तो हर स्थिति में होना ही चाहिए। ऐसा ही मानवता को संसार करने वाला एक मामला राजस्थान के जोधपुर से सामने आया है जहां पाकिस्तान से आई हुई साथ मासूम बच्चियों एक स्कूल में शिक्षा ले रही थी और उनके साथ खुद उनके शिक्षक ने गलत हरकत करने की कोशिश की। बता दे की एक परिवार ने 2015 में पाकिस्तान से 7 बच्चियों को यहां पढ़ाई के लिए लाया था इस परिवार को अभी तक भारत की नागरिकता तो नहीं मिली है लेकिन यह बच्चियों एक सरकारी स्कूल में शिक्षा ग्रहण जरूर कर रही थी।


गुरु की मर्यादा को किया तार-तार

यह मामला जोधपुर के बोरानाडा थाना क्षेत्र का है जहां के शिक्षक पर छात्र ने छेड़छाड़ करने के आरोप लगाए हैं। बता दे क्या बच्ची पाकिस्तान से आई है और यहां स्कूली शिक्षा प्राप्त कर रही है। यहां आपको इस बात की सराहना करनी पड़ेगी की लड़की का हौसला काफी बुलंद है क्योंकि उसने न सिर्फ अपने शिक्षक के खिलाफ आवाज उठाई बल्कि मदद के लिए कानून का दरवाजा भी खटखटाना में पीछे नहीं होती है। पीड़िता का कहना है कि लोग इस बारे में सवाल नहीं पूछते लेकिन मेरा मानना है कि मैं इस मामले के खिलाफ अंत तक लड़ना चाहूंगी ताकि मेरे जैसी और प्रताड़ित छात्राओं को हिम्मत मिले और सभी को न्याय मिल सके।

शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना का लगाया आरोप

9 वीं में पढ़ने वाली छात्रा ने स्कूल के अंग्रेजी शिक्षक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि शिक्षक उसके घर तक उसका पीछा किया करता था और शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान भी किया करता था। पीड़िता का कहना है कि शिक्षक ने उसे कई बार धमकाया था कि अगर उसने इस बात की चर्चा किसी से की तो उसे वापस अपने देश भेज दिया जाएगा। पीड़िता के आरोपों का अन्य छात्राओं ने भी साथ दिया है और उनका कहना है कि कई बार अंग्रेजी शिक्षक ने क्लास में कहा है कि उसकी कुंडली में एक से ज्यादा शादी का योग है।

पुलिस ने शुरू की जांच

पीड़िता की लिखित शिकायत के बाद जोधपुर के बोरानाडा थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जोधपुर पुलिस कमिश्नर वेस्ट के एसीपी आनंद सिंह राजपुरोहित ने कहा है कि हम मामले को गंभीरता से ले रहे हैं और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

PC : abpnews

Loving Newspoint? Download the app now