इंटरनेट डेस्क। उड़ीसा के पारलाखेमुंडी मंडी जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक आठवीं में पढ़ने वाली छात्रा ने अपनी ही मन की बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर बेरहमी से हत्या कर दी। लोगों को तब और आश्चर्य हुआ जब उन्हें पता चला कि यह छात्र मृतका की अपनी बेटी नहीं बल्कि गोद ली हुई बेटी थी। बताया गया है कि मां की मौत के बाद उसने मां की ज्वेलरी को गिरवी रखकर बॉयफ्रेंड को बाइक खरीदने के लिए पैसे भी दिए। यह पूरा मामला पुलिस के संज्ञान में तब आया जब युवती का मोबाइल मृतका के भाई को मिला और इंस्टाग्राम चैट पर सारी साजिश योजना पढ़ी गई ।
ये है मामलामृतका की पहचान 54 साल की राजलक्ष्मी के रूप में हुई है। जिस नाबालिग बच्ची को हत्या के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है वह कोई और नहीं बल्कि उसकी खुद की गोद ली हुई बेटी है। हत्या के पीछे का कारण भी स्पष्ट हो गया है पुलिस ने बताया है कि राजलक्ष्मी को उसकी बेटी के दो लोगों के साथ संबंध से ऐतराज था। पुलिस का कहना है कि नाबालिग ज्योति अपने दो दोस्त गणेश और दिनेश साहू के साथ संबंध में थी जिनकी उम्र क्रमशः 20 और 21 वर्ष है। मां ने जब इस बात का विरोध किया तो फिर सब ने मिलकर इस हत्या को अंजाम दिया।
हत्या को दिल दौरा रूप देने की कोशिशसभी आरोपियों ने यह प्लान किया था कि हत्या को वह दिल का दौरा साबित कर देंगे जिसमें वह सफल भी हुए। इसके पीछे का कारण यह है कि राजलक्ष्मी पहले से ही हार्ट पेशेंट थी। ऐसे में जब मौत हुई तो सभी ने इसे सामान्य समझकर अंतिम संस्कार भी कर दिया। लेकिन इस पूरे मामले से पर्दा तब जाता जब मृतका के भाई को आठवीं में पढ़ने वाली युक्ति का मोबाइल हाथ में लगा। इंस्टाग्राम पर उसके छत के आधार पर पुलिस इस नतीजे तक पहुंची और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
PC :meltzerandbell.com
You may also like
बार-बार साफ करने के बाद भी गंदा ही दिखता है शीशा, इन 2 ट्रिक से करें मिनटों में साफ
सुरभि ज्योति और सुमित सूरी की शादी: अलग कमरों में रहने का अनोखा फैसला!
आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस ने बदली प्रोफाइल पिक्चर, क्या है इसके पीछे की कहानी?
Kota 'मैंने जहर खा लिया' घर आकर पत्नी से बोला, कर्ज के बोझ तले किसान ने जहर का सेवन कर दी जान
Kota 'मैंने जहर खा लिया' घर आकर पत्नी से बोला, कर्ज के बोझ तले किसान ने जहर का सेवन कर दी जान