इंटरनेट डेस्क। एशिया कप 2025 में एक बार फिर से दर्शकों को भारत-पाकिस्तान का मुकाबला देखने को मिलेगा। पाकिस्तान ने अपने अन्तिम ग्रुप मैच में यूएई को 41 रनों से रौंद सुपर चार में जगह बना ली है। ग्रुप ए के मैच में पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 146 रन ही बना सकी। जवाब में यूएई 17.4 ओवर में केवल 105 रनों पर ढेर हो गई। पाकिस्तान का सुपर-4 राउंड में भारत से मुकाबला होना तय हो गया है। दोनों टीमों के बीच 21 सितंबर को दुबई में हाई वोल्टेज मैच होगा। इस मैच से पहले भारतीय टीम कल ओमान के विरुद्ध अपना आखिरी ग्रुप मैच खेलेगी।
पाकिस्तान की ओर से फखर जमां (36 गेंदों में 50) ने कप्तान सलमान आगा (27 गेंदों में 27) के साथ तीसरे विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। शाहीन अफरीदी ने 14 गेंदों में नाबाद 29 रन बनाए। मोहम्मद हारिस 14 गेंदों में 18 रन बनाने में सफल रहे। यूएई की ओर से जुनैद सिद्दीकी ने सर्वाधिक चार विकेट हासिल किए। सिमरनजीत सिंह तीन विकेट लेने में सफल हुए।
यूएई की ओर से आकाश चोपड़ा ने बनाए सर्वाधिक रन
लक्ष्य का पीछा करते हुए यूएई की ओर से आलीशान शराफू (21) और कप्तान मुहम्मद वसीम (14) ने कई अच्छे शॉट लगाए, लेकिन दोनों ही बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सके। यूएई की ओर से आकाश चोपड़ा ने 35 गेंदों में 30 रन जोड़े, जिसमें एक चौका और एक सिक्स शामिल है। ध्रुव पराशर 23 गेंदों में 20 रन बनाने में सफल रहे। पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहम ने दो-दो जबकि सईम अयूब और सलमान ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।
PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
iPhone 17 Pro की जगह खरीदें Vivo X200 Pro 5G, कीमत और फीचर्स देखकर आप भी कहेंगे– सही फैसला
AI में निवेश करने के लिए इस कंपनी ने की अपने 20 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी, जानें डिटेल्स
IND vs PAK मैच से पहले खुद के बिछाये जाल में फंसा पाकिस्तान, PCB पर लगे भ्रष्टाचार के घिनौने आरोप, अब चलेगा आईसीसी का डंडा, Video
उसने शराब पिलाई और मेरा रेप कर दिया, जब इस एक्ट्रेस के साथ डायरेक्टर ने की खौफनाक हरकत
B.Ed कोर्स हुआ खत्म, अब टीचर बनने के लिए ये 1 साल का नया कोर्स जरूरी