इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में साल 2021 की सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा रद्द होने के बाद से लगातार मामला विवादित होता गया है। राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन को भंग करने के बाद राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सांसद हनुमान बेनीवाल ने रविवार को जयपुर में एक विशाल रैली का आयोजन किया। जयपुर के मानसरोवर मैदान में आयोजित इस रैली का नाम आक्रोश रैली दिया गया और इस रैली में भारी संख्या में भीड़ जुटाना में सांसद हनुमान बेनीवाल सफल हुए। बता दे की दिन के समय का तापमान 45 डिग्री के आसपास था इसके बाद भी हजारों की संख्या में युवा इस रैली में पहुंचे जिसे हनुमान बेनीवाल ने न सिर्फ अपने ताकत का एहसास सरकार को कराया बल्कि सरकार पर और भी ज्यादा दबाव बढ़ा दिया।
क्या बोले हनुमान बेनीवालआक्रोश रैली में युवाओं का जोश देखकर हनुमान बेनीवाल भी गदगद हो गए। रैली को संबोधित करते हुए सांसद बेनीवाल ने कहा कि अगर भर्ती परीक्षा को रद्द नहीं किया गया तो इससे भी बड़ा आंदोलन होगा क्योंकि हम युवाओं के साथ नाइंसाफी नहीं होने देंगे। इस दौरान उन्होंने पूर्व की कांग्रेस सरकार के साथ ही मौजूद भारतीय जनता पार्टी पर भी जमकर निशाना साधा। हनुमान बेनीवाल ने कहा कि छात्रों और युवाओं का मामला सिर्फ मेरी पार्टी उठा रही है और मुझे इस बात की बहुत खुशी है कि मैं युवाओं के काम आ रहा हूं।
सोमवार 26 मई को होनी है सुनवाईबता दें की रैली के ठीक अगले दिन यानी कि 26 मई को सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा रद्द किए जाने की मांग को लेकर दाखिल की गई याचिकाओं पर राजस्थान हाईकोर्ट में सुनवाई होने वाली है। सोमवार को राजस्थान सरकार की ओर से अपना जवाब दिया जाएगा। कुछ दिनों पहले हुई एक बैठक में कहा गया था कि राजस्थान सरकार ने सब कुछ निर्धारित कर लिया है लेकिन मीडिया के साथ उसे समय कुछ भी साझा नहीं किया गया था।
PC : Zeenews
You may also like
सलमान खान की दोस्ती और सनील शेट्टी की प्रशंसा
Aaj Ka Panchang, 26 May 2025 : आज वट सावित्री व्रत, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
हन्ना गुटिएरेज़-रीड को मिली पैरोल, पीड़ित परिवार से दूर रहने का आदेश
Hera Pheri 3 में परेश रावल की विदाई: कानूनी विवाद और वित्तीय नुकसान
जान्हवी कपूर की आत्म-संकोच और नई फिल्में: एक नजर