Next Story
Newszop

पहलगाम हमले के बाद मोदी सरकार का पंच : कश्मीर में बहा खून तो अब पाकिस्तान पानी के लिए भी तरसेगा...

Send Push

इंटरनेट डेस्क। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार भी हरकत में आ गई है। एक ओर जहां भारतीय जवान TRF के आतंकियों के पीछे पड़ गए हैं और कश्मीर के अलग-अलग हिस्सों में लगातार इनकाउंटर किया जा रहे हैं वहीं भारत सरकार भी फ्रंट फुट पर आ गई है। देश की राजधानी दिल्ली में हुई सीसीएस की बैठक के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ पांच बड़े फैसले लिए हैं। तो आईए जानते हैं वो फैसले कौन से हैं और उसका पाकिस्तान पर क्या असर पड़ने वाला है।

सिंधु जल समझौते से पीछे हटा भारत

बैठक के बाद विदेश मंत्रालय की ओर से प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें बताया गया कि भारत सिंधु जल समझौते से पीछे हट रहा है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि अटारी पर इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट को तत्काल प्रभाव से बंद किया जा रहा है।

भारत यात्रा की इजाजत नहीं

इसके साथ ही पाकिस्तानी नागरिकों को अब SAARC के तहत मिलने वाली वीजा छूट से भी वंचित कर दिया गया है। अभी नहीं भारत की यात्रा करने की इजाजत जो भारत सरकार पहले दिया करती थी वो तत्काल प्रभाव से बंद कर दी गई है। इसके साथ ही पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे के भीतर भारत छोड़ना होगा।

1500 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ

इधर सरकारी एजेंसियां भी तत्पर हो गई है और 1500 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लेकर जम्मू कश्मीर में पूछताछ की जा रही है। देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी इस मामले पर बड़ा बयान देते हुए साफ कह दिया है कि पहन के पीछे छिपे हुए लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने पाकिस्तान का नाम लिए बिना ही निशाना साध लिया।

PC : Zee News

Loving Newspoint? Download the app now