अगली ख़बर
Newszop

Jaipur: सेशन कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, परिसर में तलाशी अभियान जारी

Send Push

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक बार फिर से बम से उड़ाने की धमकी मिली है। आज गुलाबी नगर स्थित सेशन कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली। खबरों के अनुसार, ये धमकी एक ईमेल के माध्यम से मिली है। इसमें दोपहर 3 बजे डेटोनेटर से ब्लास्ट करने की बात लिखी गई है। बम से उड़ाने की धमकी की खबर आग की तरह फैलने से यहां पर हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर यहां सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट हो गईं।

इसके बाद तत्काल प्रभाव से सेशन कोर्ट को खाली करवा दिया गया है। इसके बाद यहां पर बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है। इस धमकी के बाद पुलिस और प्रशासन किसी भी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहता है।

कोर्ट परिसर की ओर जाने वाले सभी रास्तों को सील कर बम निरोधक दस्ता, आतंकवाद निरोधक दस्ता, सिविल डिफेंस, दमकल सहित विभिन्न सुरक्षा और इमरजेंसी एजेंसियां कोर्ट परिसर की तलाशी ले रही है। आपको बता दें कि इससे पहले भी जयपुर में कई बार बम की धमकी मिली चुकी है। सवाई मानसिंह स्टेडियम को उड़ाने की धमकी कई बार मिल चुकी है।

PC:bhaskar
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें