इंटरनेट डेस्क। हाल ही में हुई बारिश के कारण राजस्थानके कई जिलों में ठंड का प्रभाव बढ़़ गया है। इससे ऐसा लग रहा है कि प्रदेश में इस बार जल्द ही सर्दी का मौसम आ गया है। विंड पैटर्न में बदलाव के कारण दिन में पश्चिमी हवाएं चलने से हल्की सर्दी का अहसास लोगों को हो रहा है।
गत 24 घंटों में सीकर सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 15.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। वहीं जयपुर में 20.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी दिनों में जिलों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में तेजी से उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, विंड पैटर्न में बदलाव के कारण इसी माह के अंत तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में सर्दी का प्रभाव बढ़ सकता है। नवंबर के अंत या दिसंबर की शुरुआत में प्रदेश में शीतलहर चलने तथा कुछ स्थानों पर मावठ हो सकती है।
जयपुर में इतना रिकॉर्ड हो सकता है तापमान
आज जयपुर में 24.4 डिग्री, जोधपुर में 24.6 डिग्री, उदयपुर में 23.4 डिग्री, कोटा में 24.4 डिग्री, बीकानेर में 26.8 डिग्री, और श्रीगंगानगर में 25.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड हो सकता है। वहीं वहीं जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर और कोटा में हल्के बादल छाए रहने की संभवना है। प्रदेश के अन्य सभी जिलों में दिन के समय धूप मे तेजी रहती है।
लोगों को हुआ है काफी नुकसान
अभी लोगों को बारिश के कहर से राहत मिली हुई है। इस बार बारिश के कारण लोगों को काफी नुकसान झेलना पड़ा है। वहीं बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी जान भी गंवाई है। आगामी दिनों में एक बार फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है।
PC:zeenews.india
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
राजगढ़ःछात्रा ने निजी स्कूल के शिक्षक पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, केस दर्ज
चेक बाउंस पर RBI का बड़ा फैसला, 24` घंटे में अलर्ट, दो साल की सजा और पॉज़िटिव पे सिस्टम अनिवार्य
राजस्थान के रामदेयो गांव की अनोखी शादी परंपरा
अनूपपुर: विद्यार्थियों को शासन की सुविधाओं का लाभ दिलाना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता-कलेक्टर
बंगाल में दुष्कर्म पर झामुमो-कांग्रेस की चुप्पी महिला सुरक्षा पर दोहरा मापदंड को करती है बेनक़ाब : राफिया