भारत में सोन पापड़ी किस कदर फेमस है ये हमें आपको बताने की जरूरत नहीं है। जब भी दिवाली आती है, तो सोन पापड़ी का भंडार मार्केट में उतर जाता है। हालाकिं कुछ लोगों को ये पसंद है कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हे सोन पापड़ी पसंद नहीं होती है। लेकिन क्या आपने कभी किसी विदेशी को सोन पापड़ी खाते देखा है? सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे एक विदेशी सोनपापड़ी का स्वाद चखता नजर आ रहा है।
वीडियों में देखा जा सकता है कि उसके हाथ में एक सोन पापड़ी का एक डिब्बा है। वह उसका नाम भी पढ़ता है जो गलत होता है फिर सामने वाला शख्स उसे सही नाम बताता है। वह ये भी कहता है कि वह सोन पपड़ी पहली बार खा रहा है। जैसे ही वो सोन पापड़ी का एक टुकड़ा उठाकर मुंह में डालता है हैरान रह जाता है, क्योकिं ये झट से उसके मुँह में घुल जाती है और फिर कहता है कि ये तो मेरे मुंह में गायब ही हो गया। सोन पापड़ी की मिठास और मुलायमपन उसे अच्छा लगता है, इसीलिए वो फटाफट कई बाइट खा जाता है ,
View this post on InstagramA post shared by VEGG MOMO (@veggmomo)
लोगों ने जमकर देखा वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर veggmomo नाम की आईडी से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 1 मिलियन यानी 10 लाख से भी अधिक बार देखा जा चुका है। लोग वीडियो पर तरह तरह के कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, ‘अब समझ आएगा कि भारतीय घरों में दिवाली पर ये मिठाई कितनी लोकप्रिय है’
You may also like
CM हेमंत सोरेन का बड़ा ऐलान: मुख्य सचिव पद से रिटायर होते ही अलका तिवारी बनेंगी राज्य निर्वाचन आयुक्त
क्या आपका लिवर चुपके से खतरे का संकेत दे रहा है? इन लक्षणों को नजरअंदाज किया तो पछताएंगे!
दिल की ज्यादा 'धक-धक' होती है जानलेवा, सही रखने के लिए अपनाएं सिंपल तरीके
प्रवीर रंजन बने सीआईएसएफ के नए डीजी, आधुनिकीकरण और पारदर्शिता पर जोर
कौन है पिंटू महादेवन? BJP प्रवक्ता जिसने राहुल गांधी को गोली मारने की दी धमकी, केरल विधानसभा में कांग्रेस का हंगामा