PC: tv9hindi
पति और उसके परिवार वालों के तब होश उड़ गए जब पत्नी ने बताया कि उसका भाई उसके साथ रेप करता था। इतना ही नहीं उसने बार बार उसके साथ रेप किया। युवती ने कहा- 'जब मैंने अपने अब्बू और अम्मी को बताया तो उन्होंने भी उसका ही पक्ष लिया और धमकाया…’ उसने ये भी कहा कि मैं 5 महीने की गर्भवती हूँ। युवती की आपबीती सुन पति और परिवार वालों ने उसका साथ दिया और पुलिस में शिकायत दर्ज करने की बात कही।
पुलिस स्टेशन में जाकर जब उसने पूरी बात पुलिस वालों को बताई तो वो भी हैरान रह गए। आरोपी भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला उत्तर प्रदेश के लखनऊ के पारो थाना क्षेत्र का है
युवती ने लगाए आरोप
युवती का आरोप है कि बीते कई महीनों से उसका भाई ही उसके साथ यौन शोषण कर रहा था। वह जब भाई की शिकायत माता-पिता से करती तो दोनों लोग पीड़िता को धमका कर चुप करा देते थे। इस 15 अपील को उसकी शादी तय हुई। शादी से 15 दिन पहले एक अप्रैल को भी भाई ने दो बार उसके साथ रेप किया। युवती ने फिर अम्मी अब्बू से शिकायत की तो उन्होंने उसे धमका कर चुप करवा दिया।
निकाह के बाद ससुराल पहुंची तो पांच माह के गर्भ का चला पता
युवती के मुताबिक, 15 अप्रैल को जब वह निकाह के बाद अपने ससुराल पहुंची तो 5 महीने की प्रेग्नेंसी का पता चला। 29 अप्रैल को उसकी अचानक तबीयत खराब हो गई इसके बाद जांच करवाई गई /अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट आने पर पति और ससुराल वालों को युवती के गर्भवती होने का पता चला। जब ससुराल वालों ने उस से पूछा तो उसने अपने साथ हो रही आपबीती बताई।
आरोपी के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया केस
युवती की पूरी बात सुनने के बाद ससुराल वालों से लड़की के माता पिता ने सम्पर्क किया और चुप रहने की बात कही। वहीं उन्हें धमकी दी कि अगर उन्होंने पुलिस को कुछ बताया तो वे उन पर दहेज उत्पीड़न का केस लगा देंगे।लेकिन ससुराल वालों ने युवती को इस मामले में पुलिस से शिकायत करने की सलाह दी। युवती ने 1 मई को थाने में केस दर्ज करवाया जिसके बाद पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है।
You may also like
गोटन के पास इंटरसिटी ट्रेन के इंजन में तकनीकी खराबी, यात्रियों में मची अफरा-तफरी
महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू! 7 मई से भर सकेंगे फॉर्म, इस दिन आएगा लॉटरी का नतीजा
क्या वनीला फ्लेवर ऊदबिलाव के मल से आता है? सच्चाई जान उल्टी मत करने लगना 〥
पहलगाम की घटना का माकूल जवाब दिया जाएगा। : शेखावत
रोहतक: दो दिन से लापता युवक का शव जेएलएन कैनाल में मिला