अगली ख़बर
Newszop

पति अपनी पत्नी का हाथ अपने हाथ में लिये बाजार में घूम रहा था, तभी रास्ते में उसका दोस्त उसे मिला और बोला... पढ़ें आगे

Send Push

Joke 1:

घर जाते वक्त व्हॉट्सऐप देखते जा रहा था ।

दूसरे के घर  में कब घूस गया,

पता ही नहीं चला…

और आश्चर्य कि, बात तो यह कि,

उस घर की किसी औरत ने चाय लाकर दिया…

सिरियल के चक्कर में उनको भी पता नहीं चला कि, मैं गैर हूँ

चाय पीते समय उस औरत के पति घर पे आये और मुझे देखकर –

“सोरी, गलत घर में आ गया”

बोलकर चले गये… फेसबुक देखते देखते…

Joke 2:

एक सच्ची सलाह
अगर पत्नी बहुत किरकिर करें,
मगज खराब करें,
तो चप्पल उठाओ
और पहन कर बाहर निकल जाओ
बाकी जो आपने अभी सोचा था,
उसके लिये तो भाई जिगरा चाहिये , जिगरा…

image

Joke 3 :

मैं तो तालाब के पास कब से यूँही
टेन्शन में गौर से पानी की ओर
देखते देखते कुछ सोच रहा था यारो…
इतने में 1 मछली  बाहर निकल कर बोली –
“तोरे घर में माँ-बहन नाही है का बे…”

Joke 4:

संता केले के छिलके से फिसल कर गिर गया ।

आगे चला तो दूसरे छिलके से फिसल कर गिरा ।

और थोड़ा आगे चला तो उसे तीसरा छिलका दिखा

सांता बोला – ओ तेरी,

अब साला फिर फिसल कर गिरना पड़ेगा ।

image

Joke 5:

पति अपनी पत्नी का हाथ अपने हाथ में लिये बाजार में घूम रहा था ।

तभी रास्ते में उसका दोस्त उसे मिला और बोला -

“क्या बात है यार, शादी के इतने

साल बाद भी अपनी पत्नी के प्रति

इतना प्यार  देखकर दिल  खुश हो गया”

पति – “अरे, ऐसा कुछ नहीं है यार,

इसका हाथ छोड़ते ही,

ये किसी भी दुकान  में घूस जाती है,

इसलिये पकड़ा हुआ है ।”

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें