इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने एक बार फिर से भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने प्रवासी राजस्थानियों के लिए प्रस्तावित भवन के निर्माण में हो रही देरी पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर इस कार्य को शीघ्र शुरू करने की मांग की है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो जूली ने पत्र में उल्लेख किया कि पिछले माह अमेरिका यात्रा के दौरान एनआरआई फेडरेशन के चेयरमैन दीपक कावड़िया और प्रवासी समाज के प्रतिनिधिमंडल ने उनसे मुलाकात की थी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने भवन निर्माण का वादा किया था। इस संदर्भ में जून महीने में प्रवासी समाज के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी, जहां उन्हें 15 दिन में कार्रवाई का आश्वासन मिला था। हालांकि, दो माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी अब तक काम शुरू नहीं हुआ है।
जूली ने कहा कि प्रवासी राजस्थानियों के हित में भवन निर्माण राज्य सरकार की जिम्मेदारी है और यह राज्य के लिए गौरव का विषय भी है। उन्होंने बताया कि प्रवासी भारतीय न केवल आर्थिक दृष्टि से बल्कि सामाजिक, सांस्कृतिक और बौद्धिक योगदान से भी भारत की प्रगति में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
pc- etv bharat
You may also like
भारतीय राजदूत ने अमेरिकी नेताओं से की मुलाकात, व्यापार और ऊर्जा सहयोग पर हुई चर्चा
एसए20 : चौथे सीजन के लिए प्लेऑफ और फाइनल के वेन्यू की हुई घोषणा
Electric Scooters India : स्मार्ट फीचर्स और हाई रेंज के साथ 2025 के बेस्ट EV स्कूटर्स, कीमत 1 लाख से भी कम
GST में बड़ा धमाका: कार, AC, टीवी, सीमेंट सब सस्ता, मोदी सरकार का तूफानी फैसला!
जोधपुर में पति-पत्नी के बीच पार्क में हुआ हंगामा, पुलिस ने किया हस्तक्षेप