इंटरनेट डेस्क। गुजरात में एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेलके मंत्रिमंडल के सभी 16 मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है। वैसे इस बात की खबर किसी को नहीं थी, लेकिन जो हुआ हैं अचानक हुआ है। बताया जा रहा हैं कि बीजेपी के सबसे मजबूत गढ़ गुजरात में लंबे समय से मंत्रिमंडल में फेरबदल की संभावना व्यक्त की जा रही थी, लेकिन गुरुवार को एक बड़े घटनाक्रम में भूपेंद्र पटेल को छोड़कर सभी मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया।

2021 में भी हुआ था ऐसे ही
गुजरात में बीजेपी ने कुछ इसी तरह से साल 2021 में एक झटके में मुख्यमंत्री, डिप्टी सीएम समेत सभी मंत्रियों को हटा दिया था। अब जब राज्य में अगले चुनावों में दो साल का वक्त बचा है तब बीजेपी ने सभी मंत्रियों से इस्तीफा लेकर चौंका दिया है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की टीम में युवा चेहरों को शामिल किए जाने की संभावना है। अब देखना होगा कि नई टीम में सभी नए मंत्री होंगे। या फिर कुछ रिपीट होंगे। शुक्रवार को होने वाले शपथ समारोह में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे।

इन मंत्रियों का हुआ इस्तीफा
कैबिनेट मंत्री
कनु देसाई
ऋषिकेश पटेल
राघवजी पटेल
बलवंत सिंह राजपूत
कुंवरजी बावलिया
मुलुभाई बेरा
कुबेर डिंडोर
भानुबेन बाबरिया
राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
हर्ष संघवी
जगदीश विश्वकर्मा
राज्य मंत्री
पुरुषोत्तम सोलंकी
भीखू सिंह परमार
कुंवरजी हलपति
बचुभाई खाबड़
मुकेश पटेल
प्रफुल्ल पानसेरिया
pc- firstindianews.com, newspoint.tv, india today
You may also like
ISRO Vacancy 2025: बेसिक सैलरी ₹1.77 लाख तक; इसरो ने निकाली टेक्निकल असिस्टेंट, कुक समेत ढेरों पदों भर्ती
Dhanteras 2025 पर केवल 10 मिनट में मिल जाएगा सोना-चांदी! जान लें आज खरीदारी का शुभ मुहूर्त
बैलगाड़ी चल रही थी और गाड़ीवान आराम से सो रहा` था। एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने यह देखा और
धनतेरस 2025: खरीदारी और पूजा के लिए शुभ मुहूर्त और विधि
मैथिली ठाकुर: बिहार चुनाव में सबसे युवा उम्मीदवार की कहानी