इंटरनेट डेस्क। दो दिन पूर्व जैसलमेर जिले में बस में आग लगने से 21 लोगों की जलकर मौत हो गई थी और 15 लोग बुरे तरीके से झुलस गए थे। अब जैसलमेर के बाद देर रात बाड़मेर में एक और भीषण हादसा हो गया, जिसमें चार लोग जिंदा जल गए, ये चारों दोस्त बताए जा रहे है। खबरों की माने तो बालोतरा के सिणधरी थाना क्षेत्र में सड़ा गांव के पास देर रात एक ट्रेलर और स्कॉर्पियो के बीच भीषण भिड़ंत हो गई, हादसे में स्कॉर्पियो में सवार चार लोग जिंदा जल गए। जबकी ट्रेलर ड्राइवर को जोधपुर रेफर किया गया है।
डीएनए सैंपल से होगी पहचान
मीडिया रिपोटर्स की माने तो मृतकों की पहचान डाबड़ निवासी मोहनसिंह, शम्भूसिंह, पांचाराम और प्रकाश के रूप में हुई है, पुलिस ने डीएनए सैंपल लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, क्योंकि शव बुरी तरह झुलस चुके हैं. चारों शवों को सिणधरी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो घटना बुधवार रात करीब 11 बजे की बताई जा रही है, जानकारी के अनुसार, बालोतरा-जोधपुर हाईवे पर सड़ने की ओर जा रही स्कॉर्पियो तेज रफ्तार में ट्रेलर से टकराई, जोरदार धमाके के साथ दोनों वाहनों में आग लग गई, ट्रेलर ड्राइवर ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई, लेकिन स्कॉर्पियो में फंसे यात्रियों को बचाने की सारी कोशिशें नाकाम रही।
एक ही गांव के थे मृतक
फायर ब्रिगेड की टीम ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सभी मृतक एक ही गांव के निवासी थे, जो किसी पारिवारिक कार्य से लौट रहे थे, मोहनसिंह (45) परिवार के मुखिया थे, जबकि शम्भूसिंह (38) और पांचाराम (32) किसान थे, प्रकाश (28) युवा व्यवसायी था, हादसे की सूचना मिलते ही डाबड़ गांव में सन्नाटा छा गया।
pc- d bhaskar
You may also like
'भारत को बहुत-बहुत बधाई,' 2030 राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी पर बोले आईसीसी अध्यक्ष जय शाह
विश्व खाद्य दिवस: 81 करोड़ लोगों के लिए सुरक्षित और पोषणयुक्त भोजन सुनिश्चित करेगी सरकार
लुटेरी दुल्हन का खुलासा: एक साल बाद गिरफ्तार हुई काजल
गूगल का नया AI वीडियो जनरेटर Veo 3.1: सिनेमेटिक अनुभव के लिए तैयार
चंकी पांडे की पहली फिल्म की अनोखी कहानी: बाथरूम में हुई मुलाकात