इंटरनेट डेस्क। नया दिन हैं और सुबह का समय हैं आप भी अगर अपनी गाड़ी में पेट्रोल डीजल लेने के लिए जा रहे हैं तो फिर ये खबर आपके लिए है। क्यों कि पेट्रोल और डीजल की कीमतें 2 अगस्त 2025 के लिए जारी कर दी गई हैं। सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों को सुबह-सुबह वेबसाइट पर अपडेट कर दिया है। ऐसे में आपको दोनों की कीमतों के बारे में पता होना चाहिए।
राजस्थान में क्या हैं आज पेट्रोल डीजल की कीमतें
राजस्थान में पेट्रोल की आज औसत कीमत 105.65 रुपये प्रति लीटर है, राजस्थान में कल भी पेट्रोल की कीमत लगभग इतनी ही थी। वहीं राजस्थान में आज भी डीज़ल की औसत कीमत 91.05 रुपये प्रति लीटर है। यानी कल से लेकर अब तक राजस्थान में डीज़ल की कीमतों में कोई विशेष बदलाव नहीं हुआ है।
प्रमुख शहरों के 2 अगस्त के ताजा रेट दिए गए हैं
दिल्ली में पेट्रोल ₹94.72 प्रति लीटर और डीजल ₹87.62 रहा।
मुंबई में पेट्रोल ₹104.21 और डीजल ₹92.15 रहा।
कोलकाता में पेट्रोल ₹103.94 और डीजल ₹90.76 रहा।
चेन्नई में पेट्रोल ₹100.75 और डीजल ₹92.34 रहा।
अहमदाबाद में पेट्रोल ₹94.49 और डीजल ₹90.17 रहा।
बेंगलुरु में पेट्रोल ₹102.92 और डीजल ₹89.02 रहा।
हैदराबाद में पेट्रोल ₹107.46 और डीजल ₹95.70 रहा।
pc- financialexpress.com
You may also like
सरकार ने बीते 3 वित्त वर्षों में 77,871 करोड़ रुपए की अघोषित आय पकड़ी, 6,824 करोड़ रुपए की संपत्ति की सीज
आपदा पूर्व चेतावनी प्रणाली विकसित करने में सरकार विफल: नेता प्रतिपक्ष
बाढ़ पीड़ितों की मदद में जुटा अनुप्रिया पटेल फाउंडेशन, सात ब्लॉकों में घर-घर जाकर बांटी राहत सामग्री
हर घर तिरंगा अभियान सर्वाेदय विद्यालयों में मनाया जाए : असीम अरुण
स्कूल में जलजमाव के कारण फूटा अभिभावकों का गुस्सा