इंटरनेट डेस्क। ब्रिटेन, कनाडा, पुर्तगाल और ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को फलस्तीन को राष्ट्र का दर्जा दे दिया। हालांकि फलस्तीन को राष्ट्र को दर्जा मिलने से इजरायल के प्रधानमंत्री खुश नहीं है। इस फैसले पर इजरायल के पीएम नेतन्याहू ने नाराजगी जताई है। चारों देशों के इस फैसले को नेतन्याहू ने आतंकवाद को मान्यता देकर पुरस्कृत करने का प्रयास करार दिया है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो बेंजामिन नेतन्याहू ने दावा किया कि ऐसा नहीं होने वाला है और जॉर्डन नदी के पश्चिम में कोई फलस्तीनी राज्य नहीं होगा। जानकारी के अनुसार नेतन्याहू ने कहा कि अमेरिका से लौटने के बाद इस फैसले पर इजरायल अपना जवाब देगा।
इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि पिछले कई सालों से मैंने घरेलू और विदेशी दबाव के बावजूद उस आतंकवादी राज्य के निर्माण को रोका है। नेतन्याहू ने कहा कि हमने यह दृढ़ संकल्प और चतुराईपूर्ण कूटनीति के साथ किया है।
pc- aaj tak
You may also like
मुझे सहेली के पापा पसंद है` उनके बिना मन नहीं लगता जब हम साथ होते हैं तो..
आज नवरात्रि के छठे दिन वृषभ राशि वालों को मिलेगी अपार सफलता, लेकिन ये गलती न करें!
भाभी को हुआ प्यार, देवर से` बोली- बाबू इनको मार दोगे क्या? ले लो 50 हजार, फिर पति मिला…
चाइना ओपन 2025: एलेक्जेंडर ज्वेरेव, एलेक्स डी मिनौर और जैकब मेन्सिक अगले दौर में
प्रधानमंत्री 27 सितंबर को देश को पूर्णतः स्वदेशी 4जी स्टैक का देंगे तोहफा: सिंधिया