अगली ख़बर
Newszop

1 November: आज से बदल गए हैं ये नियम, आपकी जेब पर भी असर पड़ना तय

Send Push

इंटरनेट डेस्क। आज महीने का नया दिन हैं और नवंबर मंथ की शुरूआत हो चुकी है। वैसे 1 नवंबर 2025 से कई नियमों में बदलाव हो गया है। इन बदलावों का सीधा असर आपकी जेब और जिंदगी पर पड़ने वाला है। आधार अपडेट चार्ज और बैंक नॉमिनेशन में बदलाव से लेकर नए जीएसटी स्लैब और कार्ड फीस तक में बदलाव हुआ है।

आधार अपडेट में बदलाव
यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने बच्चों के आधार कार्ड के बायोमेट्रिक अपडेट के लिए 125 रुपये की फीस माफ कर दी है। यह एक साल तक फ्री रहेगा।

बैंक से जुड़ा ये नियम बदल जाएगा
1 नवंबर से, बैंक कस्टमर्स को एक अकाउंट, लॉकर या सेफ कस्टडी आइटम के लिए चार लोगों को नॉमिनी बना सकते हैं। इस नए नियम का मकसद परिवारों के लिए इमरजेंसी के समय फंड्स तक पहुंचना आसान बनाना और मालिकाना हक के झगड़ों से बचना है।

पेंशन के लिए
सभी रिटायर्ड सेंट्रल और स्टेट गवर्नमेंट कर्मचारियों को अपना सालाना लाइफ सर्टिफिकेट नवंबर के आखिर तक जमा करना होगा। यह वे अपनी बैंक ब्रांच में या ऑनलाइन जीवन प्रमाण पोर्टल के ज़रिए कर सकते हैं।

pc- alwaystheholidays.com

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें