Joke 1:
अर्ज किया है, जिस हॉस्पिटल के हम
डॉक्टर है, मेरी बीवी वहां की नर्स है
क्या अजीब जुल्म सहना पड़ता है।
अपनी ही बीवी को सिस्टर कहना पड़ता है।
Joke 2:
वो कहती है बातों को तेरी
हम भुला ना सके
मैने कहा भूलना भी मत
मेरे पास स्क्रीनशॉट पड़े है।

Joke 3:
लड़की :- मैं केवल उससे शादी
करूंगी जिसका कारोबार ऊंचा हो
लड़का: मुझसे कर लो मैं पहाड़ों पर
बकरियां चराता हूं।
Joke 4:
एक दर्जी बस में चढ़ा,
उसके पास फोन आया, उसने फोन
उठाया और बोला…
तू हाथ काटकर रख, गला में आकर काटूंगा,
इतना सुनकर पूरी बस खाली हो गई।

Joke 5:
अपने लड़के को छुड़ाना हो तो 1 लाख रु
ले आओ..
लड़के की माँ:- मैं पुलिस को फोन कर
रही हूँ..
हम पुलिस ही बोल रहे हैं, आपके लड़के
का चालान कटा है..।
Joke 6:
मास्टर जी:- ‘संगठन में ही शक्ति है’
का एक अच्छा-सा उदाहरण दो…!
छात्र- जेब में एक बीड़ी हो तो टूट
जाती है और पूरा बंडल हो तो नहीं
टूटता…!
You may also like
मोहब्बत या जनूनू ? सिरफिरे आशिक ने लड़की पर किया ताबड़तोड़ चाकू से वार, फिर खुद खाया जहर, अब दोनों अस्पताल में
My Life With the Walterboys सीजन 2: ट्रेलर रिलीज़ और नई कहानी की झलक
राजस्थान के बूंदी में भारी बवाल, युवक की हत्या के बाद 4 घंटे तक रोड रहा जाम, करणी सेना ने किया प्रदर्शन
भारतीय राजनीति की प्रखर आवाज, विदेश मंत्री के तौर पर बेमिसाल रहीं सुषमा स्वराज
भारत में पेरासिटामोल दवा पर नहीं है बैन: अनुप्रिया पटेल