इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के कई शहरों में रविवार को दिनभर मौसम में बदलाव देखने को मिला। राजधानी जयपुर में दिनभर बादल छाएं रहे, लेकिन रक्षाबंधन के दिन शाम 4 बजे बाद अच्छी बारिश देखने को मिली। वहीं रविवार को भी कई इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिली। इसके चलते इलाकों में उमस बढ़ गई, जबकि कई शहरों में दिनभर बादल छाए रहे। मौसम विभाग के अनुसार 15-21 अगस्त के दौरान राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश की गतिविधियां बढ़ने की उम्मीद है।
मौसम विभाग की रिपोर्ट की माने तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 39.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सिरोही में 20.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को अजमेर में 24.2 डिग्री, भीलवाड़ा में 25.8 डिग्री, जयपुर में 26.7 डिग्री, पिलानी में 23.2 डिग्री, सीकर में 25.0 डिग्री, कोटा में 26.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। दक्षिण-पश्चिम मानसून के कमजोर पड़ने के बीच राजस्थान के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
बदलेगा मौसम
मौसम विभाग की रिपोटर्स की माने तो राजस्थान में एक सप्ताह तक बारिश की गतिविधियों में कमी रहेगी, हालांकि 11 अगस्त से उत्तर-पूर्वी हिस्सों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं। इसके अनुसार, 11-12 अगस्त के दौरान भरतपुर, कोटा, उदयपुर, अजमेर और जयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, जबकि दूसरे सप्ताह यानी 15-21 अगस्त के दौरान राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश की गतिविधियां बढ़ने की उम्मीद है।
pc- bhaskar
You may also like
मच्छर आपके घर का पता भूल जायेंगे औरˈ आपके घर को देखकर डरेंगे जानिये आखिर कैसे
धराली में अपनों की आस: बिहार के 15 लोग अब भी लापता, परिजनों की टूटी उम्मीद, एक हफ्ते बाद भी नहीं मिला सुराग
कब्ज़ और खांसी से लेकर छोटे – मोटेˈ घरेलु नुस्खे इस जानकारी को शेयर करके आगे भी बढ़ने दे ताकि आपके मित्र भी इसका लाभ ले सके
राहुल गांधी ने कहा, 'चुनाव आयोग हमसे डर रहा है'
ICICI Bank के मिनिमम बैलेंस 50000 रुपये करने पर RBI गवर्नर ने झाड़ा अपना पल्ला, कहा- बैंकों का अपना अधिकार