इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड में भाईजान के नाम से फेमस सलमान खान की रक्षा करने वाले बॉडीगार्ड और करीबी शेरा के पिता सुंदर सिंह जॉली का निधन हो गया है। उनके निधन की खबर के बाद शेरा ने दुख प्रकट किया है। बता दें कि शेरा के पिता 88 साल के थे। लंबे समय से वह कैंसर जैसी घातक बीमारी से जूझ रहे थे।
जानकारी के अनुसार सुंदर सिंह जॉली ने दुनिया को अलविदा बोल दिया है। शेरा ने खुद अपने पिता के निधन की जानकारी दी है। खबरों के अनुसार, शेरा ने बताया कि पिताजी सुंदर सिंह जॉली अब इस दुनिया में नहीं रहे और वह परलोक सिधार गए हैं।
उन्होंने बताया कि पिता की अंतिम यात्रा आज शाम 4 बजे से निज आवास द पार्क लग्जरी रेजिडेंसेज लोखंडवाला बैक रोड के पास ओशिवारा अंधेरी वेस्ट मुंबई से निकाली जाएगी।
pc- abp news
You may also like
ग्रेटर नोएडा में बड़ी कार्रवाई, अवैध निर्माण पर चला प्राधिकरण का बुलडोजर
'सार्वजनिक सेहत से कोई समझौता नहीं', कबूतरखानों को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट सख्त
ठुमरी क्वीन की जयंती : खयाल से कजरी तक, हर सुर में लय जोड़ने वाली बनारस की 'मां'
पशु क्रूरता की हदें पार, सनकी शख्स ने 25 से ज्यादा कुत्तों को गोलियों से भूना!
मौसा ने तोड़ा भरोसे का रिश्ता, भांजी के कमरे में घुसकर की घिनौनी हरकत, शिकायत करने पर पिता और चाचा ने भी बना लिया