Joke 1:
डॉक्टर – कहिए कैसे आना हुआ
मरीज – डॉक्टर साहब लीवर में
बहुत दर्द हो रहा है
डॉक्टर – शराब पीते हो?
मरीज – जी बिलकुल पर छोटा
पैक ही बनाना.....
Joke 2:
बेटा – मुझे शादी नहीं करनी पापा मुझे
सभी औरतों से डर लगता है
पिता – कर ले बेटा फिर एक ही औरत
से डर लगेगा, बाकी सब अच्छी लगेंगी

Joke 3:
लड़की - दरवाजा खोलते ही....
अब यहाँ क्या लेने आए हो?
कल मेरी शादी है
लड़का - टेंट लगाने आये है....
अब क्या काम - धंधा भी छोड़ दे
Joke 4:
मैंने सुना है
आप बहुत कमजोर हो गए हो,
फिट रहने के लिए
रोज एक चम्मच
अम्बुजा सीमेंट खाया करो
क्योंकि, इस सीमेंट में जान होती है !

Joke 5:
पत्नी - आज भी मैं अगर किसी मोहल्ले से निकलूं तो
सब लड़को की नजर मेरे पर ही रहती है...
पति : इनकी परवाह न करो डार्लिंग,
कबाड़ियों का मोहल्ला है
उनकी नजर हमेशा कबाड़ पर ही रहती है....
You may also like
घोड़े` के खर्च पर हेलिकॉप्टर से आएंगे दूल्हे राजा, खुश हो जाएगी दुल्हन. नैनो को बना दिया हेलिकॉप्टर, बारात में बुकिंग के लिए लग गई लाइन
RBI Bank Holiday: दिल्ली मुंबई सहित इन शहरों में बैंक रहने वाले हैं बंद, जानें RBI ने क्यों दिया है बैंक हॉलिडे
सब-इंस्पेक्टर ने सर्विस रिवॉल्वर से की पिता-माता की हत्या, खुद को भी मारी गोली
गुरुवार को तीन संगठनिक जिलों को लेकर अभिषेक बनर्जी की अहम बैठक
प्रदानमंत्री पर आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ मातृशक्ति के बिहार बंद से जन-जीवन ठप