इंटरनेट डेस्क। आईपीएल 2025 में बुधवार को खेले गए मुकाबले में हैदराबाद को मुंबई ने सात विकेट से मात दी। इस मैच में भारत के दिग्गज सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल में इतिहास रच दिया है, इस मैच में मुंबई की पारी के दौरान सूर्यकुमार यादव ने 19 गेंद पर 40 रन की नाबाद पारी खेली और टीम को जीत दिला दी। सूर्या ने 40 रन की धमाकेदार पारी खेलकर एक कमाल का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
आईपीएल के इतिहास में सूर्या इकलौते ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिनके नाम आईपीएल इतिहास में लगातार 9 पारियों में 25 प्लस स्कोर बनाने का कमाल दर्ज है। इस सीजन आईपीएल में सूर्या ने 29, 48, 27’, 67, 28, 40, 26, 68’, 40’ का स्कोर बनाकर इतिहास रच दिया है।
बता दें कि इस सीजन आईपीएल में सूर्या सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। मौजूदा संस्करण में सूर्या ने 8 मैचों में 373 रन बनाकर धमाका कर दिया है। सूर्यकुमार यादव ने 62.16 की औसत और 166.51 की स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं।
pc- espncricinfo.com
You may also like
श्रीकृष्ण जन्मभूमि के अध्यक्ष ने प्रेमानंद महाराज को बताया ढोंगी, बोले – अपना पाखंड बंद कर दें वरना <- ♩
IPL के सबसे मशहूर झगड़े: विराट कोहली का नया मिजाज जो दुनिया ने देखा
जल संसाधन मंत्री का परवन बांध दौरा! डूब क्षेत्र में ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं, मुआवजे का दिया भरोसा
क्या मंदिर में रखनी चाहिए पितरों की तस्वीर, जानिए कितना सही और कितना गलत ♩
क्रासुला पौधा: धन आकर्षित करने का एक अद्भुत उपाय