इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के बारां जिले की अंता विधानसभा सीट पर 11 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए प्रचार का दौर जारी है। भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के नेता लगातार चुनाव प्रचार में जुट गए है। ऐसे में चुनाव प्रचार के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने पूर्व मंत्री अशोक चांदना को चांदनी कहकर सियासत पारा हाई कर दिया है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो नरेश मीणा के बयान पर अब कांग्रेस विधायक अशोक चांदना ने भी पलटवार किया है। उनके दो वीडियो सामने आए हैं, पहले वीडियो में वे कह रहे हैं जो अपने कार्यकर्ताओं के दुखों और लातों की बात देता है, उसे अस्पताल भेजो, विधानसभा मत भेजो, वहीं दूसरे बयान में चांदना ने कहा, चुनावी मैदान में भाषा की मर्यादा बनाए रखना जरूरी है।
अशोक चांदना ने आगे कहा, कई सारे मेरे मीणा समाज में दोस्त हैं, अगर मैं निर्दलीय प्रत्याशी की भाषा में बोलने लग जाऊंगा तो मेरे दोस्तों का दिल दुखेगा, यह चुनाव की बातें हैं, 11 तारीख तक की चुनावी बातें हैं, पूर्व मंत्री चांदना का यह बयान अंता उपचुनाव के माहौल को और भी गरमा गया है, जहां वे कांग्रेस प्रत्याशी के लिए जनसंपर्क कर रहे हैं।
pc- ndtv raj
You may also like

ये बीजˈ नहीं बल्कि मुनाफे की है खान! जिसकी मार्केट में है जबरदस्त मांग। होगी बम्पर 6 लाख तक की कमाई﹒

पति-पत्नी बाथरूमˈ में कर रहे थे ये काम, तभी हो गया कांड, अब रोते-रोते पहुंचे थाने﹒

श्रीदेवी की बेटी कंजूसी के चक्कर में करती हैं बड़ी गलती, 1 लिपस्टिक से निकाल रहीं 2 काम, डॉ. ने बताया सही या गलत

श्योपुर: गांधी चौक विजयपुर में भरभराकर गिरा तीन मंजिला भवन

ग्वालियर: दोपहर में हुई रिमझिम बारिश, बुधवार को शुष्क हो जाएगा मौसम




