इंटरनेट डेस्क। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने संसद के मानसून सत्र के दौरान विपक्ष की ओर से हंगामा किए जाने को लेकर बयान दिया है। किरेन रिजिजू ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि संसद के मानसून सत्र को सबने देखा होगा, पहले दिन से ही विपक्षी दलों ने हंगामा करना शुरू किया। उन्होंने कहा, “विपक्ष की मांग पर ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की गई, तय समय से ज्यादा चर्चा हुई।

राहुल गांधी पर साधा निशाना
मीडिया रिपोटर्स की माने तो केंद्रीय मंत्री ने लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, राहुल गांधी भारत विरोधी भाषा बोलते हैं, उसका विरोध कई विपक्ष के नेता भी कर रहे हैं, भारत की छवि को धूमिल करने का काम राहुल गांधी कर रहे हैं, राहुल गांधी अब छोटे बच्चे नहीं रहे, देश के मान सम्मान का ध्यान सबको रखना चाहिए।

क्या बोल संसदीय कार्य मंत्री
खबरों की माने तो रिजिजू ने कहा, संसद न चलने से जनता की आवाज नहीं उठा पा रहे, सांसदों को भी नुकसान हो रहा है, करोड़ों रुपये का खर्चा रोज होता है, स्पीकर ने कहा कि जो रूल में आता है उस पर चर्चा हो सकती है, जो रूल में नहीं आता उस पर चर्चा नहीं हो सकती है, पार्लियामेंट व्यवस्था के तहत मार्शल रहते हैं और उसके साथ ही सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआईएसएफ के पास है।
pc- rv9, ndtv, financialexpress.com
You may also like
सबसे अमीर के-पॉप सिंगर, कॉकरोच भरे कमरे में सोई, एजेंसियों ने ठगा, अब ₹3,92,00,00,000 नेट वर्थ से BTS को पछाड़ा
आंकड़ों के हिसाब से टीम इंडिया की जीत लगभग पक्की, ओवल में 145 साल में कोई टीम नहीं कर पाई है ऐसा
तेजस्वी यादव के दावे पर बीजेपी का सवाल- 'आपके पास दो वोटर कार्ड कहां से आए'
राफेल बनाम J-10 फाइटर जेट की लड़ाई! भारतीय लड़ाकू विमान गिराने पर आया चीन का बयान, PL-15 मिसाइल ने कैसे दिया चकमा?
सभी कागजात मुहैया कराएं तो मिल सकती है जब्त गाड़ी : HC