इंटरनेट डेस्क। देशभर में आज रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है। सावन पूर्णिमा की तिथि के दिन यह भाई बहन का त्योहार आता है। बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं लेकिन इसके लिए मुहूर्त शुभ होना चाहिए। राहुकाल और भद्राकाल में राखी बांधना शुभ नहीं माना जाता है। तो आज जानते हैं राखी बांधने का शुभ मुहूर्त क्या है।
सावन पूर्णिमा की तिथि
बता दें कि सावन पूर्णिमा की तिथि शुक्रवार यानी 8 अगस्त 2025 को दोपहर 02.12 बजे आरंभ होगी और यह शनिवार, 9 अगस्त 2025 को दोपहर 01.24 बजे पर समाप्त होगी। 9 अगस्त 2025 को राखी बांधने का मुहूर्त सुबह 5.46 बजे से शुरू होगा और यह दोपहर 01.24 बजे तक रहेगा। लेकिन करीब 7 घंटे के समय में करीब डेढ़ घंटा राहुकाल का रहेगा। राखी 2025 पर राहुकाल का समय सुबह 9.03 बजे से सुबह 10.41 तक रहेगा।
2025 में राखी बांधने का शुभ मुहूर्त
आज राखी बांधने का सबसे शुभ मुहूर्त दोपहर 12.17 बजे से 12.53 बजे के बीच है, जब अभिजीत मुहूर्त लगेगा। 9 अगस्त को दोपहर 2.23 बजे सर्वार्थ सिद्धि योग रहेगा। यह समय भी भाई को राखी बांधने के लिए उत्तम है। लेकिन ध्यान दें कि दोपहर 1.26 बजे तक सावन पूर्णिमा की तिथि समाप्त हो जाएगी। यानी 10 अगस्त की सुबह 2.15 बजे तक सौभाग्य योग रहेगा। ऐसे में 9 अगस्त की शाम को भी राखी बांधी जा सकती है।
pc- aaj tak
You may also like
टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को टक्कर देगी दक्षिण अफ्रीका की युवा टीम
रक्षा बंधन पर सैफ अली खान के लिए बहन सबा ने लिखा स्पेशल मैसेज, कुणाल खेमू को भी बताया भाई
'बर्फी' के लिए जॉइन की थी वर्कशॉप, डायरेक्टर को दी थीं गालियां: प्रियंका चोपड़ा
फर्जी सिम कार्ड पर स्ट्राइक करेगा ये स्वदेशी AI, अब तक 82 लाख SIM किए बंद
रक्षामंत्री 25 अगस्त को करेंगे आदर्श डिफेंस एंड स्पोर्ट्स अकादमी का लोकार्पण