इंटरनेट डेस्क। अशनीर ग्रोवर का रिएलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ इन दिनों कॉफी चर्चाओं में है। इस शो में भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा भी है। हालांकि पवन सिंह खुले में धनश्री वर्मा से फर्ल्ट करते दिख रहे है। पवन सिंह ने युजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ से कहा, “आपने जो आज होंठों पर लाली लगाई है न, तो ड्रेस कुछ भी हो, एक बिंदी लगा लीजिए।
हर काम छोड़कर आऊंगा’ पवन सिंह की बातें सुनकर धनश्री हंसने लगीं और बोलीं, “अगर तीसरे हफ्ते तक शो में रुक गई न तो इंडियन ड्रेस पहनकर बिंदी जरूर लगाऊंगी। इसपर पवन सिंह ने कहा, “जिस दिन आप इंडियन पहनेंगी, उस दिन मैं कहीं पर भी रहूं हर काम छोड़कर इस घर में आऊंगा।
पवन सिंह ने कैमरे के सामने जाकर ये तक कह दिया कि धनश्री के लिए साड़ी भेजो। उन्होंने धनश्री और अरबाज की मौजूदगी में कैमरे के सामने कहा, धनश्री के लिए, रिक्वेस्ट कर रहा हूं, बिंदी भिजवा दीजिए। लाल, पीला, मैरून और पिंक कलर की बिंदी। इसके साथ ही भारतीय नारी जो पहनती हैं गांव में, मुझे ऐसा लगता है कि इनके ऊपर साड़ी बहुत जमेगी तो इनके लिए साड़ी भिजवा दीजिए।
pc-republicbharat.com
You may also like
ऑपरेशन व्हाइट बॉल को तैयार भारतीय टीम, टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला
झाड़ोल पुलिस की कार्रवाई : म्यूल अकाउंट नेटवर्क के खिलाफ अभियुक्त गिरफ्तार
Boycott भारत-पाक क्रिकेट मैच... पहले टीवी तोड़ी, अब बीच सड़क पर किया ऐसा काम, मुस्लिम युवक का अनोखा विरोध
गाजा युद्ध पीड़ितों के नाम पर करोड़ों की फर्जी क्राउड फंडिंग, UP ATS ने भिवंडी से तीन को किया गिरफ्तार
'GST बचत उत्सव' की चर्चा के बीच PM मोदी को याद आई वो बात... 2014 के उस लेख में ऐसा क्या है?