इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के भरतपुर जिले के कंजौली लाइन गांव में शनिवार को एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां सुबह सुबह ही 3 लोगों के शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतकों में एक महिला, एक पुरुष और एक बच्चा शामिल है, सेवर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों शवों को कब्जे में लिया और आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
शव के पास मिली ये चीजे
जानकारी के इन शवों को सबसे पहले स्थानीय लोगों ने देखा था और फिर पुलिस को सूचना दी थी। तीनों शवों के पास से सल्फास पाउडर के पाउच मिले हैं, जिनमें से कुछ फटे हुए हैं और कुछ पैक हैं, इसीलिए पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों ही एंगल से केस की जांच कर रही है।
जांच में जुटी पुलिस
जिन तीन दुकानों के सामने ये शव मिले हैं वो एडवोकेट अमित फौजदार के बड़े भाई की हैं। उनका कहना है कि रात 10 बजे के बाद यहां कोई नहीं आया, सुबह गांव वालों ने उन्हें दुकान के आगे शव मिलने की सूचना दी, जब वो मौके पर पहुंचे तो पुलिस पहले ही आ चुकी थी। शवों के पास से सल्फास पाउडर के पाउच, पानी की बोतल मिली है, कुछ जगह उल्टी भी पड़ी है, पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।
pc- etv bharat
You may also like
'वोटर लिस्ट में नाम नहीं होने' के तेजस्वी यादव के दावे के बाद निर्वाचन आयोग ने उठाया ये क़दम
न सचिन, न गेल! तो आखिर कौन? देखें एबी डिविलियर्स की ऑलटाइम फेवरेट आईपीएल XI
महाराष्ट्र के इस नए क़ानून को कहा जा रहा असहमति दबाने का हथियार, क्या 'ख़ास विचारधारा' है निशाना?
महिला क्रिकेट में ऐतिहासिक जीत: चीन की टीम 14 रनों पर ऑल आउट
मोर्ने मोर्कल ने कान में ऐसा क्या कहा... मोहम्मद सिराज ने पिच पर गाड़ा झंडा, खड़े-खड़े चित हो गया अंग्रेज