इंटरनेट डेस्क। हाल ही में ऐसे दो नए शो टीवी और ओटीटी पर स्ट्रीम हो रहे हैं। इनमें एक है बिग बॉस और दूसरा है राइज एंड फॉल। ऐसे में ओटीटी के नए शो राइज एंड फॉल को अशनीर ग्रोवर होस्ट कर रहे हैं। इस शो में भी कुछ सेलेब्स घर में बंद हैं और प्राइज मनी के लिए आपस में लड़ते-झगड़ते नजर आ रहे हैं।
इस शो में भोजपुरी एक्टर पवन सिंह शो के सबसे एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट हैं। पवन सिंह अश्नीर ग्रोवर के शो राइज एंड फॉल में छाए हुए हैं। हर तरफ उनकी चर्चा हो रही है। शो में कंटेस्टेंट के साथ उनका बॉन्ड काफी पसंद किया जा रहा है।
इस बीच धनश्री भी इस शो में हैं और पवन सिंह को लेकर एक ऐसा स्टेटमेंट दिया जो उनके फैंस को काफी नाराज कर सकता है। शो में धनश्री और अरबाज पटेल, पवन सिंह के बारे में बात करते नजर आए। अरबाज धनश्री से कहते हैं कि पवन सिंह से थोड़ा दूर रहना। इस पर एक्ट्रेस कहती हैं कि हां मैं दूरी बना रही हूं। वो हमेशा फ्लर्ट करते रहते हैं।
pc- oneindiahindi
You may also like
खूबसूरती ऐसी कि पुलिस` भी हो जाती थी फिदा। ये थी दुनिया की सबसे हसीन अपराधी जो जुर्म को बना देती थी ग्लैमरस
राजस्थान: नर्सिंग की छात्रा बनी भगवान, चलती ट्रेन में यात्री को आया हार्ट अटैक, ऐसे CPR देकर बचाई जान
102 साल के बुजुर्ग` ने गाजे-बाजे से निकाली अनोखी बारात कहा- थारा फूफा अभी जिंदा है..
बुढ़ापा रहेगा दूर कोसों` दूर चेहरे पर चमक और शरीर में ताकत के लिए रात में करें इसका सेवन
जिन महिलाओ के ये` 5 अंग होते है बड़े वो होती है भाग्यशाली