अगली ख़बर
Newszop

Pawan Singh: राइज एंड फॉल की इस केंटेस्टेंट को पवन सिंह ने ऑफर कर दी फिल्म! जाने कौन हैं वो

Send Push

इंटरनेट डेस्क। भोजपुरी के स्टार पवन सिंह अपने बयानों को लेकर कभी कभार चर्चाओं में आ जाते है। हाल ही में अपनी को-स्टार और हरियाणवी एक्ट्रेस अंजलि राघव को छूने की वजह से विवादों में आ गए थे। इस बीच अब पवन सिंह ने रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में एंट्री ले ली है, इस शो को अशनीर ग्रोवर होस्ट कर रहे हैं।

हाल ही में प्रसारित हुए शो के प्रीमियर एपिसोड में पवन सिंह को ‘स्प्लिट्सविला 15’ की विनर आकृति नेगी से बातचीत करते हुए देखा गया, इस दौरान आकृति ने कहा कि उन्होंने अब तक उन्होंने फिल्मों में काम नहीं किया है, हालांकि, उनका मन जरूर है, वीडियो में पवन सिंह पूछते हैं- मूवी की हो? इसके जवाब में आकृति कहती हैं, ‘मूवी नहीं की है, मन है।

इसके बाद पवन सिंह, आकृति नेगी को फिल्म ऑफर कर देते हैं, वह कहते हैं, ‘चलो हम फिल्म देंगे’ फिर आकृति पूछती हैं-आप हमको देंगे? सच्ची?’ फिर पवन सिंह कहते हैं- ‘मैंने 250 से ज्यादा फिल्में की हैं.’ पवन सिंह और आकृति नेगी का यह वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

pc- aaj tak

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें