इंटरनेट डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज हमेशा याद रखी जाएगी। भारतीय युवा टीम ने अप्रत्याशित प्रदर्शन करते हुए पांच मैचों की सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म की है। इस सीरीज में मोहम्मद सिराज ने काफी शानदार प्रदर्शन किया है। जिन्होंने पूरी सीरीज में सबसे ज्यादा ओवर फेंके और सबसे ज्यादा 23 विकेट अपने नाम किए।
मिलेगा अलग से इनाम
वैसे, ओवल टेस्ट में इंग्लैंड की दूसरी पारी में सिराज ने गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट लिए और भारत को हारा हुआ मैच जिता दिया। उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए बीसीसीआई ने उन्हें अतिरिक्त प्राइज मनी देने का फैसला किया है।
हर विकेट के लिए मिलेगा अलग से पैसा
जानकारी के अनुसार बीसीसीआई ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में पांच विकेट चटकाने के लिए मोहम्मद सिराज को अतिरिक्त राशि देने का निर्णय लिया है। जहां एक टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल सभी प्लेयर्स को बतौर मैच फीस 15-15 लाख रुपये मिलते हैं। वहीं, ओवल टेस्ट में शानदार गेंदबाजी कर पांच विकेट चटकाने के लिए सिराज को प्रति विकेट एक लाख यानी पांच लाख रुपए अतिरिक्त प्राइज मनी देने का फैसला किया है।
pc- espncricinfo.com
You may also like
कैडेटों ने पूरी की नैनी झील में 123 किमी की यात्रा
गुजरात हाई कोर्ट से आसाराम को मिली राहत, इलाज के लिए अंतरिम जमानत 21 अगस्त तक बढ़ी
हॉलीवुड अभिनेत्री मैरी मिलबेन ने दी ट्रंप को भारत से रिश्ते सुधारने की सलाह
गुजरात की आँगनबाड़ी बहनों ने सरहद के जवानों की रक्षा के लिए भेजीं 3.5 लाख से अधिक राखियाँ, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज
भारत-भूटान सीमा पर दुर्लभ वन्यजीव पेंगोलिन के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार