इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मौसम में बदलाव का दौर चल रहा हैं, अभी बारिश का दौर थम चुका हैं और अच्छी खासी धूप प्रदेश में खिल रही है। मौसम विभाग भी मान रहा हैं की आने वाली 25 सितंबर तक प्रदेश से मानसून पूरी तरह से विदा हो जाएगा। मानसून ने जैसलमेर, बीकानेर, श्रीगंगानगर जिलों से तो विदाई ले ली है, इनके अलावा जोधपुर, नागौर और बाड़मेर हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, अजमेर, पाली, जालोर, सीकर और सिरोही में भी मानसून की आधिकारिक विदाई हो गई है।
कैसा रहा मौसम
मौसम विभाग की डेली डाटा रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को राज्य में मौसम शुष्क रहा, तापमान की बात करें तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 37.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सिरोही में 18.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को अजमेर में 31.8 डिग्री, भीलवाड़ा में 32.4 डिग्री, जयपुर में 33.3 डिग्री, पिलानी में 36.3 डिग्री, सीकर में 34.2 डिग्री तापमान रहा।
मौसम विभाग का अलर्ट
वहीं मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार, प्रदेश से मानसून की विदाई का चरण 17 सितंबर से शुरू होता है, लेकिन इस बार तीन दिन पहले यानी 14 सितंबर से मानसून वापस लौटना शुरू हो गया। दूसरी तरफ 17 सितंबर को चार जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है, यह अलर्ट 18 सितंबर को भी रहेगा।
pc- hindustan
You may also like
Donald Trump जल्द ही भारत को लेकर उठा सकते है ये राहत भरा कदम
लखनऊ एयरपोर्ट पर पांच करोड़ की ड्रग्स बरामद, दो गिरफ्तार
पश्चिम बंगाल में 2026 विधानसभा चुनाव की तैयारी, चुनाव आयोग ने लॉन्च किया नया पोर्टल
दिल्ली पुलिस के हाथ लगी बडी कामयाबी, पकडा गया कुख्यात अपराधी
VIDEO: वेल्लालागे के पिता की मौत के बारे में सुनकर उड़े मोहम्मद नबी के होश, रिपोर्टर की बात सुनकर नहीं हुआ यकीन