अगली ख़बर
Newszop

wi vs ban: रोमारियो शेफर्ड के नाम दर्ज हुई ये खास उपलब्धि, इस लिस्ट में हुए शामिल

Send Push

इंटरनेट डेस्क। बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टी20 सीरीज पर कैरेबियन टीम ने 3-0 से कब्जा जमा लिया है। सीरीज का आखिरी मुकाबला 31 अक्टूबर को चटगांव में खेला गया, जहां वेस्टइंडीज की टीम 19 गेंद शेष रहते 5 विकेट के बड़े अंतर से जीत हासिल करने में कामयाब रही।

मैच के दौरान कैरेबियन ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड ने एक बड़ी उपलब्धि भी हासिल की। वह वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम की तरफ से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले यह विशेष उपलब्धि केवल जेसन होल्डर के ही नाम दर्ज थी, जिन्होंने साल 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में हैट्रिक ली थी।

वेस्टइंडीज की तरफ से पारी का 17वां ओवर डालने आए रोमारियो शेफर्ड ने ओवर की आखिरी गेंद पर पहले नुरुल हसन को रोवमैन पॉवेल के हाथों कैच आउट करवाया। उसके बाद पारी का 20वां ओवर डालते हुए शुरुआती 2 गेंदों पर तंजिद हसन और शोरीफुल इस्लाम को आउट किया। शेफर्ड ने तंजिद को जेसन होल्डर, जबकि शोरीफुल इस्लाम को बोल्ड करते हुए पवेलियन भेजा।

pc- jagran

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें