Joke 1:
दुकानदार – मैंने आपको अपने दुकान की एक-एक चप्पल दिखा दी, अब तो एक भी बाकी नहीं है ।
औरत – तो फिर वो सामने रखे बोक्ष में क्या है ? चलो झूठ मत बोलो.. दिखाओं वो भी…
दुकानदार – बहन, रहम कर थोड़ा,
उसमें मेरा लंच है…
Joke 2:
सांता केले खरीदने गया –
सांता – भाई 1 केला लेना हो तो कितने का मिलेगा ?
केलेवाला – 10 रूपये का…
सांता – अरे ! 4 रूपये में दे दे…
केलेवाला – 4 रूपये में तो छिलका दूँगा तूझे…
सांता – अबे ये ले 6 रूपया, और सिर्फ केला दे दे,
छिलका तू रख ले..

Joke 3:
पिता अपनी बेटी के लिये लड़का देखने गया । उन्होंने ल़ड़के के पिता से पूछा –
“लड़का क्या करता है ?”
ल़ड़के का पिता – सीए है ।
उन्होंने पूछा – लड़के की बहन क्या करती है ?
लड़के का पिता – वो भी सीए है ।
उन्होंने फिर पूछा – और उनकी माता जी ?
लड़के का पिता – वो भी सीए है ।
उन्होंने फिर पूछा – अरे वाह ! सब सीए है, मतलब आप भी सीए ही होंगे ?
लड़के का पिता – ना ना… मैं तो घाघरा चोली कटींग करू हूँ… ये सब लोग सीए है…
Joke 4:
एक बार मैं अपने “2 करोड़ वाले बंगले” से
मेरी नई “BMW car” लेकर जा ही रहा था…
कि अचानक से साला…
.
.
मेरी आँख खूल गई

Joke 5:
पति : तुमने मुझमें ऐसा क्या देखा कि, तुम शादी के लिये तैयार हो गयी थी ।
पत्नी : जी, मैंने मेरी बालकनी से आपको एक – दो बार
कपड़े धोते और
बर्तन माँजते देखा था ।
You may also like
दहेज की मांग पूरी न हुई तो देवर मोहसिन ने किया बलात्कार, ससुराल वालों ने घर से निकाला!
शौच के लिए गई थी महिला` लेकिन पीछे-पीछे आ गया देवर। जो देखा उसे देखकर हो गया वहीं बेहोश
अनूपपुर: पेट्रोल डलवाने के लिए आए युवकों ने कर्मचारी को मारा चाकू, दो गिरफ्तार
बहू ने अंगारों पर चलकर` देनी` पड़ी अग्नि परीक्षा कहा- सास लगाती है झूठे आरोप नहीं भड़काती पति को
यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025: ग्रेटर नोएडा के स्टॉल में लगी युवाओं की भीड़