इंटरनेट डेस्क। उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन बहुत कम देश से बाहर जाते है। लेकिन इस बार वो चीन की यात्रा कर रहे है। किम जोंग मंगलवार को ट्रेन से बीजिंग के लिए रवाना हो गए, जहां वह चीन और रूस के अपने समकक्षों के साथ सैन्य परेड में हिस्सा लेंगे।
उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया ने इस बारे में जानकारी दी। किम जोंग उन सोमवार को अपनी खास हरी ट्रेन में प्योंगयांग से बीजिंग के लिए निकले। ये ट्रेन धीमी जरूर है, लेकिन खासतौर पर उनके लिए बनाई गई है और दशकों से उत्तर कोरिया के नेता इसका इस्तेमाल करते आए हैं। पुराने पड़ चुके यात्री विमानों के मुकाबले यह बुलेटप्रूफ ट्रेन ज्यादा सुरक्षित और आरामदायक है।
खबरों की माने तो 2011 के अंत में उत्तर कोरिया का नेता बनने के बाद किम ने इस ट्रेन से चीन, वियतनाम और रूस की यात्रा की है। विदेश मंत्रालय में अधिकारी किम चोन इल के हवाले से बताया गया कि किम जोंग उन की इस यात्रा के दौरान उनके साथ विदेश मंत्री चोए सोन हुई समेत शीर्ष अधिकारी भी मौजूद हैं।
pc- news18
You may also like
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी और बल्लेबाजी: Asia Cup 2025 में क्या होगा रंग?
Video: गर्भवती महिला की गाड़ी रोका, मीडिया से मारपीट..., बिहार बंद के दौरान BJP कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी देखिए!
16 साल की उम्र में पिता से लिए 25 हज़ार उधार और बन गए 10 हजार करोड़ के मालिक
जीएसटी सुधारों से हर वर्ग को राहत, नवरात्र से पहले देश में खुशी का माहौल : संबित पात्रा
सीएमजी ने 85 भाषाओं में चीन के ऐतिहासिक समारोह का सीधा प्रसारण किया