इंटरनेट डेस्क। इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध को समाप्त करवाने कीे कोशिशों के बीच अब इजरायल के हजारों नागरिकों ने गाजा युद्ध खत्म करने और हमास के कब्जे में कैद बंधकों को छुड़ाने के लिए नेतन्याहू सरकार के खिलाफ देशव्यापी प्रदर्शन किए। इस दौरान सड़कें जाम कर दी गईं और कारोबार ठप कर दिए गए।
जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पर दबाव बनाने के लिए लोगों ने तुरंत हमास से समझौता करने की मांग की। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछार की और लगभग 38 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया।
आंदोलनकारियों को डर है कि इजरायल के हमले तेज करने से बंधकों की जान को खतरा हो सकता है। उनको उम्मीद है कि हमास के कब्जे में कैद बंधक अब भी जिंदा हैं। इजरायल का मानना है कि हमास की कैद में 20 बंधक जीवित हैं। प्रदर्शन के दौरान आंदोलनकारियों के हाथ में बंधकों की तस्वीरें भी थीं।
pc- jagran
You may also like
रात में फ्रिज में रखा खाना सुबह खाया तो काटनेˈ पड़े उंगलियां और दोनों पैर आप भी रहें सतर्क
तीन दिन से गंगोत्री हाईवे बंद, जरूरी सामानों के वाहन आधे रास्ते में फंसे
साइबर क्राइम होने पर तत्काल 1930 डायल कर दर्ज कराएं शिकायत : साइबर सेल थाना प्रभारी
मोर्टार शेल बरामद होने से हड़कंप
पूर्व सांसद आत्महत्या मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश को बरकरार रखा