इंटरनेट डेस्क। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने इस साल चार जून को बंगलूरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुए दर्दनाक हादसे पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। बता दें कि आईपीएल विजय यात्रा के दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई थी। इस हादसे में 11 लोगों की जान चली गई थी। अब विराट कोहली ने इस मामले में पहली प्रतिक्रिया दी है।
कोहली का भावुक बयान
कोहली ने आरसीबी के एक्स अकाउंट पर शेयर किए गए संदेश में कहा, जिंदगी में कुछ भी आपको ऐसे दिल टूटने के लिए तैयार नहीं करता, जैसा चार जून को हुआ। हमारी फ्रेंचाइजी के इतिहास का जो सबसे खुशी का दिन होना चाहिए था वो एक त्रासदी में बदल गया। उन्होंने आगे कहा, मैं लगातार उन परिवारों के बारे में सोच रहा हूं और प्रार्थना कर रहा हूं, जिनसे हमने अपनों को खो दिया, और उन फैन्स के लिए भी जो घायल हुए। आपका नुकसान अब हमारी कहानी का हिस्सा है। हम सब मिलकर आगे बढ़ेंगे...देखभाल, सम्मान और जिम्मेदारी के साथ।
जांच और जिम्मेदारी
आधिकारिक जांच में यह सामने आया कि सोशल मीडिया पर भेजे गए निमंत्रणों के बाद लगभग 2.5 लाख फैन्स चिन्नास्वामी स्टेडियम पर उमड़ पड़े थे। पुलिस ने माना कि भीड़ नियंत्रण में वे बेहद कम पड़ गए और आरसीबी को इस हालात के लिए जिम्मेदार ठहराया गया।
PC- aaj tak
You may also like
बंगाल में सियालदह-बनगांव रूट पर दौड़ी पहली एसी लोकल ट्रेन
राधाकृष्णन ने शिक्षा के माध्यम से समाज में मूल्यों व संस्कारों का ज्ञान फैलाया: मुख्यमंत्री
Recipe Tips: घर आए मेहमानों के लिए इस तरह बनाए आप भी स्वादिष्ठ पनीर मसाला डोसा
भाभी अपने देवर से पूछा- देवर जी, आप एग्जाम में पास क्यों नहीं हुए ? देवर :- भाभी जी पेपर में सवाल ही ऐसे आए थे, पढ़ें आगे
दूल्हा घोड़ी पर` चढ़कर ही बारात क्यों लाता है घोड़े पर क्यों नहीं? इस परंपरा का रहस्य जाने