इंटरनेट डेस्क। मध्यप्रदेश के हरदा जिले के कमताडा में लोगों के होश उड़े पड़े है। इस घटना के बाद से लोगों में दहशत का माहौल है। यहां गांव के कुछ युवा देर रात लगभग 12 बजे श्मशान घाट पहुंचे और सोशल मीडिया पर डरावनी रील बनाने लगे। इस दौरान तांत्रिक मंत्रों का उच्चारण भी किया गया। इसी बीच वीडियो बनाते समय श्मशान घाट से अजीब और डरावनी आवाजें आने लगीं। इससे युवाओं में दहशत फैल गई और इसी तनाव में एक युवक की रहस्यमय तरीके से मौत हो गई।
घटना से फैली दहशत
मीडिया रिपोटर्स की माने तो ग्रामीणों ने बताया कि देर रात हुई घटना से गांव में भय और अशांति का माहौल है। कुछ परिवारों ने अपने छोटे बच्चों को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया है। गांव के पुजारियों ने विशेष पूजा और हवन कराने की बात कही है।
रील बनाना पड़ गया भारी
युवाओं ने फेमस होने की चाहत में श्मशान घाट में डरावना माहौल बनाने की कोशिश की। उन्होंने मंत्रोच्चार और तांत्रिक क्रियाओं का सहारा लिया, लेकिन इस प्रयास ने गांव में अजीबोगरीब घटनाओं को जन्म दिया और एक युवक की मौत का कारण बन गया। इस मौत के बाद से ही गांव में दहशत और डर का माहौल है।
pc- punjabkesari.in
You may also like
टॉम हॉलैंड को स्पाइडर-मैन फिल्म के सेट पर लगी चोट, शूटिंग में हुई देरी
Jokes: संता– अरे यार तुझे पता है, मैं कल शिकार खेलने गया था, बंता– अच्छा फिर, संता– वहां शेर अपने पंजे पैने कर रहा था...
क्या है 'लूलिया गर्ल' निधि झा की खुशखबरी? जानें नवरात्रि पर साझा की गई खास तस्वीर में क्या है खास!
हरियाणा में सहायक प्रोफेसर के लिए प्रवेश पत्र जारी होने की उम्मीद
Video viral: खुलेआम बस स्टैंड पर एक दूसरे के साथ ये काम करने लगा कपल, जिसने भी देखा वीडियो देख हो गया...