इंटरनेट डेस्क। महाराष्ट्र में इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो गया है। इसमें महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी के बॉस अजित पवार एक महिला आईपीएस अधिकारी से उसका नंबर मांगते हैं और वीडियो कॉल करने की बात कहते दिख रहे है। वह सोलापुर जिले में अवैध मुर्रम मिट्टी खनन पर कार्रवाई रोकने के लिए आईपीएस अधिकारी को फोन कर रहे थे। वहीं इस मामले के सामने आने के बाद विवाद खड़ा हो गया है।
पार्टी कर रही इंकार
मीडिया रिपोटर्स की माने तो राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने इस आरोप से इनकार किया है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील टटकरे ने कहा, “अजित दादा कभी भी गैरकानूनी काम का समर्थन नहीं करते। उन्होंने शायद पार्टी कार्यकर्ताओं को शांत कराने के लिए अधिकारी से थोड़ी देर के लिए कार्रवाई रोकने को कहा हो।
दो दिन पूर्व का बताया जा रहा मामला
मीडिया रिपोटर्स की माने दो दिन पहले सोलापुर जिले की मदा तहसील के कुरडू गांव में यह घटना हुई। यहां अवैध मुर्रम खनन के खिलाफ कार्रवाई के दौरान एनसीपी कार्यकर्ताओं ने उपमुख्यमंत्री अजित पवार को फोन मिलाया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में अजित पवार को करमाला की डीएसपी अंजना कृष्णा से पहले फोन पर और बाद में वीडियो कॉल पर बात करते देखा गया। बातचीत के दौरान पवार ने कथित तौर पर अधिकारी से कहा कि कार्रवाई रोक दी जाए।
You may also like
कैमरे में कैद हुए लैला और यारको के कोजी मूमेंट, आप भी देखकर कहेंगे..Awww!!
चंद्र ग्रहण 2025: मृत्यु पंचक लाएगा तबाही, इन 3 राशियों पर टूटेगा कहर!
जापानी अधिकारियों का दावा, 'प्रधानमंत्री इशिबा ने पद छोड़ने की इच्छा जताई'
रकुल प्रीत सिंह ने मनाया राष्ट्रीय पोषण सप्ताह, शेयर की अपनी हेल्दी डाइट
कांग्रेस नेता अविनाश पांडे ने 'वोटर अधिकार' रैली को बताया सफल, कहा- सरकार कर रही 'वोट चोरी'