Next Story
Newszop

Ajab: वेस्टर्न टॉयलेट सीट में हुआ धमाका, युवक गंभीर रूप से घायल, प्राइवेट पार्ट सहित जले बॉडी के कई अंग

Send Push

इंटरनेट डेस्क। यूपी के ग्रेटर नोएडा में एक बड़ी घटना सामने आई है। इस घटना के साथ ही लोगों के होश उड़ गए है। बताया जा रहा हैं कि विस्फोट होने से वेस्टर्न टॉयलेट की सीट फट गई और इससे युवक घायल हो गया। बताया जा रहा हैं की इस घटना के कारण युवक के प्राइवेट पार्ट सहित बॉडी के कई हिस्से जल गए है। बीटा दो कोतवाली क्षेत्र में मकान के शौचालय की वेस्टर्न टॉयलेट की सीट फटने से गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है।

हो सकता हैं यह कारण
मीडिया रिपोटर्स की माने तो युवक के परिजनों ने मीथेन गैस के विस्फोट से हादसा होने की आशंका जताई है। पुलिस ने ऐसी जानकारी से मना किया है। सेक्टर-36 में मकान नंबर सी-364 सुनील प्रधान का है। मकान के शौचालय में वेस्टर्न टॉयलेट बना है। बताया गया कि दोपहर करीब तीन बजे उनका पुत्र आशू नागर शौच करने के बाद पानी डालने के लिए जैसे ही फ्लश चलाया वेस्टर्न टॉयलेट सीट धमाके के साथ फट गई। इसके बाद आग लग गई।

जल गया शरीर
मीडिया रिपोटर्स की माने तो विस्फोट और आग की चपेट में आकर आशू का चेहरा, हाथ, पैर और निजी अंग झुलस गए। धमाके से सीट के अवशेष लगने से वह गंभीर घायल हो गया। धमाके की आवाज के साथ आशू की चीख सुनकर स्वजन मौके पर पहुंचे। किसी तरह आग की चपेट से आशू को बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया।

pc- jagran

Loving Newspoint? Download the app now