इंटरनेट डेस्क। टैरिफ और रूस से तेल आयात के चलते भारत और अमेरिका के बीच रिश्ते पहले जैसे नहीं रहे है। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगा दिया है। इस बीच, राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने अमेरिका का बिना नाम लिए हुए टैरिफ को लेकर उनपर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि दुनिया में लोगों को डर लगता है कि ये बड़ा हो जाएगा तो मेरा क्या होगा?
क्या बोले भागवत
मीडिया रिपोटर्स की माने तो मोहन भागवत ने एक कार्यक्रम में कहा, दुनिया के देश सोचते हैं कि भारत बड़ा होगा तो हमारा स्थान कहां होगा, इसलिए लागू करो टैरिफ। हमने तो कुछ किया नहीं। जिसने किया था, उसको पुचकार रहे हैं, क्योंकि ये साथ रहेगा तो भारत पर थोड़ा दबाव बना सकते हैं। यह क्यों है, सात समंदर पार आप लोग हैं, हम यहां पर हैं। कोई संबंध तो है नहीं, लेकिन डर लगता है। मैं, मेरा के चक्कर में ये सारी बातें हो रही हैं।
भारत महान हैंः भागवत
मीडिया रिपोटर्स की माने तो भागवत ने कहा कि भारत महान है और भारतीयों को भी महान बनने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत बड़ा है तथा वह और बड़ा होना चाहता है। आरएसएस प्रमुख ने कहा कि अगर मनुष्य अपना रवैया ‘‘मैं’’ से ‘‘हम’’ में बदल लें तो सभी मुद्दे सुलझ जाएंगे।
pc- the hindu
You may also like
अमेरिका : शादी समारोह के दौरान चली ताबड़तोड़ गोलियां, एक की मौत, कई घायल
लालू परिवार ने गाली-गलौज, जंगलराज और भ्रष्टाचार को अपना संस्कार बनाया: नित्यानंद राय
मजेदार जोक्स: एक तरफ अमीरी, दूसरी तरफ गरीबी, बताओ बीच में क्या होगा?
हर खिलाड़ी मैच विनर, सिर्फ मुझ पर निर्भर नहीं भारतीय टीम: स्मृति मंधाना का बड़ा बयान
मजेदार जोक्स: भाई, तेरा चेहरा इतना क्यों उतर गया है?