Next Story
Newszop

Israel: गाजा पट्टी में भीषण लड़ाई, इजरायली सेना टैंकों से बरसा रही गोलियां, 85 फलस्तीनियों की मौत

Send Push

इंटरनेट डेस्क। इजरायल और हमास के बीच चल रहा युद्ध और भी खतरनाक हो चुका है। गाजा पट्टी के दक्षिणी हिस्से में फलस्तीनी लड़ाकों के साथ लड़ाई में चार इजरायली सैनिक मारे गए जबकि इजरायल के हमलों में 85 फलस्तीनी मारे गए हैं। मारे गए लोगों में हमास लड़ाके भी शामिल हैं।

खबरो की माने तो गाजा सिटी में भीषण लड़ाई के बीच इजरायली सेना टैंकों से गोलाबारी करते हुए आगे बढ़ रही है। गाजा पट्टी के सबसे बड़े इस शहर की दूरसंचार व्यवस्था भंग कर दी गई है। शहर की इंटरनेट और टेलीफोन लाइनें काट दी गई हैं।

जानकारी के अनुसार इजरायली सेना के प्रवक्ता ने बताया है कि वायुसेना के सहयोग से और टैंकों की अगुआई में सैनिक गाजा सिटी में प्रतिरोध को कुचलते हुए आगे बढ़ रहे हैं। अब हम हमास को हराने का उद्देश्य लेकर आगे बढ़ रहे हैं। हम हमास पर इतना दबाव बनाएंगे कि वह इजरायली बंधकों को रिहा कर दे।

pc- aljazeera.com

Loving Newspoint? Download the app now