Next Story
Newszop

India-US: ट्रंप ने कबूला सच, रूसी तेल खरीद पर भारत को टारगेट करने से बिगड़े रिश्ते

Send Push

इंटरनेट डेस्क। भारत और अमेरिका के बीच रिश्ते बिगड़े हुए और उसका कारण है टैरिफ, अमेरिका ने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया हैं और रूस से तेल आयात करने से नाराज है। इस बीच अमेरिका और भारत के रिश्तों में जो कड़वाहट पिछले महीनों से दिख रही थी, उसकी असली वजह आखिरकार खुद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उजागर कर दी।

क्या कहा ट्रंप ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो ट्रंप ने स्वीकार किया है कि भारत पर उन्होंने जो 50 फीसदी टैरिफ लगाया, वह सीधे तौर पर रूस से भारत की तेल खरीदारी के कारण था और यही कदम दोनों देशों के रिश्तों में दरार की वजह बना. ट्रंप ने अमेरिकी चैनल ‘फॉक्स एंड फ्रेंड्स’ से बातचीत में कहा, देखिए, भारत रूस का सबसे बड़ा ग्राहक था, मैंने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया क्योंकि वे रूस से तेल खरीद रहे थे, यह आसान फैसला नहीं था, बड़ा कदम था और इससे रिश्तों में दरार पड़ी।

सुुलझ जाएगी दरारः ट्रंप
हालांकि ट्रंप ने यह भी कहा कि यह दरार अब सुलझने की ओर है, उन्होंने दो दिन पहले ही इशारा दिया था कि जल्द ही भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक समझौते को लेकर सकारात्मक नतीजे निकलेंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना ‘बहुत अच्छा दोस्त’ बताते हुए भरोसा जताया कि दोनों देश मिलकर इस विवाद का समाधान निकाल लेंगे।

pc- aaj tak

Loving Newspoint? Download the app now