अगली ख़बर
Newszop

Vice Presidential Election: संजय निरुपम का बड़ा दावा, उद्धव ठाकरे गुट के सांसदों ने की क्रॉस वोटिंग

Send Push

इंटरनेट डेस्क। उपराष्ट्रपति चुनाव हो चुका हैं, एनडीए कैंडिडेट सीपी राधाकृष्णन चुनाव जीत चुके है। लेकिन अब एक जो बड़ी बात हैं वो यह हैं कि लगभग 15 वोट विपक्ष के एनडीए को गए है। ऐसे में अब उन नेताओं के बारे में जानने की कोशिश हो रही हैं कि किस ने क्रॉस वोटिंग की है। इधर एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना के नेता संजय निरुपम ने बड़ा बम फोड़ा है। निरुपम ने कहा है कि उद्धव ठाकरे के पांच सांसदों ने उपराष्ट्रपति चुनाव में क्रॉस वोटिंग की हैं।

image

क्या कहा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो मुंबई में एक प्रेस कांफ्रेंस में निरुपम ने कहा है कि इंडिया ब्लॉक के 16 सांसदों ने एनडीए उम्मीदवार को वोट किया। इसमें उद्धव ठाकरे की पार्टी के पांच एमपी शामिल हैं। संजय निरुपम ने यह भी दावा किया है कि शरद पवार की पार्टी के सांसदों ने भी सीपी राधाकृष्णन का समर्थन किया। इससे उनकी बड़ी जीत सुनिश्चित हुई। उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना यूबीटी के पास कुल 11 वोट थे। उसके पास नौ लोकसभा सदस्य और दो राज्यसभा सदस्य है

image

फडणवीस ने मांगा था समर्थन
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के एनडीए कैंडिडेट बनने पर विपक्ष से समर्थन मांगा था। चुनाव प्रचार के दौरान विपक्ष के कैंडिडेट बी सुदर्शन रेड्डी उद्धव ठाकरे के निवास स्थान मातोश्री भी पहुंचे थे। गौरतलब हो कि 9 सितंबर को उपराष्ट्रपति चुनाव के वोट डाले गए थे। मतों की गिनती में सीपी राधाकृष्णन को 452 वोट मिले जब इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिले।

pc- abp news,tv9,weforum.org

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें